Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर छाई Fast X, विक्की-सारा की ' जरा हटके जरा बचके' ने की धांसू ओपनिंग
Box Office Report सिनेमा प्रेमियों के लिए इस हफ्ते सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में लगी हैं। इनमें हॉलीवुड की एक्शन पैक्ड फिल्मों से लेकर बॉलीवुड की रोमांटिक और लाइट कॉमेडी फिल्में तक शामिल हैं। आइये जानते हैं कि किस फिल्म ने कितनी कमाई कर ली।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 03 Jun 2023 08:05 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: 2023 में 'पठान', 'तू झूठी मैं मक्कार' और 'द केरला स्टोरी' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। अलग-अलग थीम पर इनी मूवीज ने दर्शकों को ऐसी कहानी दी, जिसकी उन्हें लंबे समय से दरकार थी। मगर मनोरंजन का डोज सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुआ।
इस हफ्ते टिकट विंडो पर कुछ और मनोरंजन से भरी मूवीज रिलीज हुई हैं, जिसमें मार्वल मूवीज की 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' से लेकर सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' तक शामिल है। तो चलिये जानते हैं हालिया रिलीज हुई फिल्मों ने कितना कलेक्शन कर लिया।
'जरा हटके जरा बचके'
विक्की कौशल और सारा अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ट्रेलर के बाद से ही लोगों में फिल्म को देखने की दीवानगी बनी रही। ऐसा पहली बार है जब लोगों को सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी देखने को मिली है।फिल्म समीक्षकों ने जरा हटके जरा बचके को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। इस बीच विक्की कौशल और सारा अली खान की इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। 40 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म ने पहले दिन 5.5 करोड़ का कारोबार किया है।
स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स
मार्वल मूवीज की फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' (Spider-Man: Across the Spider Verse) ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। साल 2000 के शुरुआती वर्षों से स्पाइडर-मैन सीरीज की जितनी भी फिल्में अब तक रिलीज हुई हैं, वह सभी धड़ाधड़ हिट रही हैं। सिनेमैटिक वजन के बाद एनीमेटेड वर्जन को लेकर भी लोगों का क्रेज बना रहा।2018 में 'स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स' रिलीज हुई थी। 5 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया है। 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' ने पहले दिन 4.2 करोड़ कमाए। इसमें हिंदी फिल्म का कलेक्शन 0.95 करोड़, तेलुगु का 0.07 करोड़ और तमिल फिल्म का 0.05 करोड़ रहा। वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन पूरे भारत में चार करोड़ कमाए हैं।