Box Office Report: मंगलवार को Fast X की दहाड़ के आगे द केरल स्टोरी ने टेके घुटने, जोगीरा सारा रा रा का बुरा हाल
Box Office Report विन डीजल की फास्ट एंड फ्यूरियस-10 जबसे रिलीज हुई है तब से द केरल स्टोरी के कलेक्शन में काफी गिरावट आई है। मंगलवार को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। इसके अलावा जोगीरा सारा रा रा सहित जानिए सभी फिल्मों का हाल।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 31 May 2023 08:26 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच लगातार कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। द केरल स्टोरी की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार जहां धीरे-धीरे कम हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस-10' कमाई के मामले में इस फिल्म को हिंदी से लेकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर दे रही है।
हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों ही बॉक्स ऑफिस लड़ाई में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' और विद्युत् जामवाल की IB-71 कहीं खो गई है। इन सभी फिल्मों का मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा, यहां पर पढ़ें पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट।
मंगलवार को भी नहीं चला 'द केरल स्टोरी' का जादू
मंगलवार को भी द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वर्किंग डेज पर फिल्म की कमाई में गिरावट साफ तौर पर देखने को मिली। सोमवार को जहां फिल्म ने करीब 2 करोड़ का हिंदी भाषा में सिंगल डे कलेक्शन किया, तो वहीं मंगलवार को फिल्म की कमाई और ज्यादा घट गई।मंगलवार को फिल्म ने हिंदी में महज 1.82 की सिंगल डे पर कमाई की। हिंदी के अलावा तेलुगु भाषा में भी सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म को रिलीज किया गया है, जिसमें रिलीज के 18वें दिन पर फिल्म सिर्फ 3 लाख रुपए ही कमा पाई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 228.64 हुआ है, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 280.5 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
'द केरल स्टोरी' को 'Fast X' ने दी कांटे की टक्कर
विन डीजल की फास्ट एंड फ्यूरियस-10 के रिलीज के बाद से ही 'द केरल स्टोरी' के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। खास बात ये है कि इंग्लिश से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन ये फिल्म हिंदी भाषा में कर रही है। सिंगल डे पर फिल्म की कमाई करोड़ों में है।
मंगलवार को भी इस फिल्म ने हिंदी में 1.09 करोड़ के आसपास की कमाई की है, जबकि इंग्लिश में फिल्म ने 13वें दिन पर महज 97 लाख का बिजनेस किया।
हिंदी भाषा में फिल्म की टोटल कमाई 47.52 करोड़ पहुंच चुकी है। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 97.87 करोड़ और दुनियाभर में अब तक 4300 करोड़ का बिजनेस किया है।