Move to Jagran APP

Brahmastra: रणबीर-आलिया की फिल्म ने रचा इतिहास, ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के पार

Brahmastra Worldwide Box Office Collection ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिल्म को रिलीज से पहले सोशल मीडिया में काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा वहीं रिव्यूज भी मिले-जुले ही रहे थे। ब्रह्मास्त्र का असली इम्तिहान अब शुरू हुआ है।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 02:13 PM (IST)
Hero Image
Brahmastra Worldwide Box Office Collection. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड को लम्बे अर्से से जिस कामयाबी की तलाश थी, वो ब्रह्मास्त्र के रूप में सामने आयी है। ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि दुनियाभर में फिल्म ने कमायी के नये रिकॉर्ड कायम कर रही है। ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग वीकेंड में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है, जो इस साल बॉलीवुड के लिए एक रिकॉर्ड है। सिर्फ तीन दिनों में वर्ल्डवाइड डबल सेंचुरी लगाने वाली ब्रह्मास्त्र साल 2022 की पहली फिल्म बन गयी है।  

ब्रह्मास्त्र पार्ट वन- शिवा 9 सितम्बर को वर्ल्डवाइड 9000 से अधिक स्क्रींस पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों मे रिलीज हुई थी। भारत में ब्रह्मास्त्र पांच हजार से अधिक स्क्रींस पर उतारी गयी है। फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र ने रिलीज के तीन दिनों में 225 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया है। 

करण जौहर निर्मित ब्रह्मास्त्र इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। अयान मुखर्जी ने फिल्म का निर्देशन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयान ने इस फिल्म पर अपने करियर के 10 साल खर्च किये हैं। ब्रह्मास्त्र एक ट्रिलॉजी है, जिसके अभी दो भाग और आने हैं। अयान ने इस फिल्म की कहानी को गढ़ने में कुछ दैवीय अस्त्रों की परिकल्पना की है, जिन्हें लेकर एक Astraverse बनाया है।

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

बतात चलें, ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन शुक्रवार को 75 करोड़, जबकि दूसरे दिन शनिवार को 85 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड किया था। फिल्म का बजट 400 करोड़ के आसपास बताया जाता है।

रिलीज से पहले हुआ था बायकॉट

ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले सोशल मीडिया में इसके बायकॉट करने की अपील वाले हैशटैग चलाये गये थे। रणबीर और आलिया के पुराने बयानों के आधार पर तमाम यूजर्स ने फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की। मगर, अब फिल्म के कलेक्शंस को देखकर नहीं लगता कि बायकॉट अभियानों से इसके दर्शक और फैंस प्रभावित हुए हैं। 

समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

ब्रह्मास्त्र को लेकर समीक्षकों की भी मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आयी। कुछ ने फिल्म की तारीफ की तो तमाम जानकारों ने इसको लेकर निराशा भी जाहिर की। हालांकि, अब तक के कलेक्शंस देखकर ऐसा लग रहा है कि ब्रह्मास्त्र क्रिटिक प्रूफ फिल्म है। 

View this post on Instagram

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

रिकॉर्ड तोड़ एडवांस टिकट सेल

ब्रह्मास्त्र ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिये थे। पीवीआर और आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स चेनों के दावों के मुताबिक, रिलीज से पहले ओपनिंग वीकेंड के लिए फिल्म के तीन लाख से अधिक टिकटों की बिक्री इन दोनों मल्टीप्लेक्सेज में हो गयी थी।

फिल्म की शुरुआती कामयाबी से उत्साहित निर्देशक अयान मुखर्जी ने एक स्टेटमेंट में कहा- मैं भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों का आभारी हूं, जो फिल्म को इतना पसंद कर रहे हैं। उनकी सकारात्मक ऊर्जा और मुझ पर यकीन ने ब्रह्मास्त्र की यात्रा को वाकई में जोशीला, भावनात्मक और करिश्माई बना दिया है। ओपनिंग वीकेंड में जो रिस्पॉन्स मिला है, उसके लिए मैं आभारी रहूंगा। उम्मीद है यह प्यार इस हफ्ते में भी जारी रहेगा। 

यह भी पढ़ें: Brahmastra: 2022 के 9 महीनों की ये हैं वो 10 फिल्में, जिन्होंने ओपनिंग वीकेंड में की ताबड़तोड़ कमाई