Captain Miller Box Office Day 1: 'कैप्टन मिलर' की तगड़ी शुरुआत, धनुष की मूवी ने इतने करोड़ से खोला खाता
Captain Miller Box Office Collection Day 1 साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष नॉर्थ साइड भी अच्छी फैन फॉलोइंग एन्जॉय करते हैं। फैंस को उनकी फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस शुक्रवार उनकी मूवी कैप्टन मिलर रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला। बॉक्स ऑफिस पर मूवी पहले दिन बाकी रिलीज हुई फिल्मों के बीच अपनी पकड़ बना पाने में कामयाब नजर आई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Captain Miller Box Office Collection Day 1: जनवरी 2024 का पहला बड़ा शुक्रवार शुरू हो गया है। 12 जनवरी को कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। 'मेरी क्रिसमस', 'अयलान', 'गुंटूर कारम' और 'हनु मैन' जैसी फिल्मों ने थिएटर्स में दस्तक दी। इन सबके बीच धनुष की 'कैप्टन मिलर' ने भी सिनेमाघरों में एंट्री ली। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की यह मूवी पहले दिन दर्शकों के दिल में जगह बना पाने में किस हद तक कामयाब रही, आइये जानते हैं।
'कैप्टन मिलर' को लेकर फैंस में क्रेज
पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई 'कैप्टन मिलर' को वर्ल्डवाइड 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। धनुष स्टारर इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रिलीज के पहले ही दिन 'कैप्टन मिलर' को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। फैंस से लेकर क्रिटिक्स तक ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। वहीं, अब मूवी के पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
इतने करोड़ से हुई फिल्म की ओपनिंग
धनुष स्टारर 'कैप्टन मिलर' ने अच्छे नंबर्स से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 8.65 करोड़ से ओपनिंग ली है। यह तब है, जब फिल्म का जीरो प्रमोशन किया गया। इसके बावजूद दर्शकों के बीच यह मूवी सही तालमेल बिठा पाने में कामयाब रही। अब यह देखना बाकी है कि पोंगल/मकर संक्रांति की यह रिलीज फिल्म वीकेंड पर कितना कलेक्शन कर पाती है। बता दें कि एडवांस बुकिंग में फिल्म के 2 करोड़ से ज्यादा टिकट्स बिक गए थे।'कैप्टन मिलर' की कहानी
'कैप्टन मिलर' पीरियड ड्रामा फिल्म है। मूवी 1930 के बैकड्रॉप पर आधारित है। इसकी कहानी उसी नाम के विद्रोही नेता (धनुष) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तब एक तय तरीका अपनाने को मजबूर हो जाता है, जब चीजें उसके खिलाफ हो जाती हैं।