Captain Miller Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर मजबूती बनाए हुई है 'कैप्टन मिलर', तीन दिन में की इतनी मोटी कमाई
Captain Miller Collection Day 3 साउथ से आई फिल्म कैप्टन मिलर लीक से हटकर कहानी की वजह से लोगों के बीच छाई हुई है। एक्टर धनुष ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया है। उनकी एक्टिंग की तारीफ होने के साथ ही फिल्म टिकट विंडो पर भी कमाल का काम कर रही है। कैप्टन मिलर को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Captain Miller Box Office Collection Day 3: इस मकर संक्रांति कई फिल्में रिलीज हुई हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'गुंटूर कारम', 'मैरी क्रिसमस', 'अयलान' और 'कैप्टन मिलर' जैसी फिल्में रिलीज हुईं। सभी फिल्में ठीकठाक कलेक्शन कर रही हैं। इन सबके बीच धनुष की 'कैप्टन मिलर' यूनिक स्टोरी लाइन की वजह से छाई हुई है। 12 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म काफी पसंद की जा रही है।
बॉक्स ऑफिस पर छाई 'कैप्टन मिलर'
अरुण मथेश्वरन के डायरेक्शन में बनी 'कैप्टन मिलर' अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म में धनुष की शानदार एक्टिंग की तारीफ हो रही है। यह पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें ब्रिटिश काल में घटी एक काल्पनिक कहानी को दिखाया गया है। फिल्म को चार अध्याय में पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं। पहले दिन से मूवी शानदार कमाई कर रही है।
'कैप्टन मिलर' का कलेक्शन
'कैप्टन मिलर' ने 8.7 करोड़ से ओपनिंग ली थी। पहली ही बार में मूवी बाकी फिल्मों के बीच अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रही। दूसरे दिन फिल्म ने 7.45 करोड़ की कमाई की। 'कैप्टन मिलर' का सबसे ज्यादा कलेक्शन तमिल भाषा से आ रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'कैप्टन मिलर' ने तीसरे दिन 7.25 करोड़ तक का बिजनेस किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 23.40 करोड़ पर आ रुका है।क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी 1930 के बैकड्रॉप पर आधारित है। यह अंग्रेजों के खिलाफ जंग की कहानी है। 'कैप्टन मिलर' धनुष के ही कैरेक्टर का नाम है। फिल्म की कहानी तमिलनाडू के ऐसे गांव की है, जहां राजाओं ने मंदिर बनाने वाले मजदूरों के परिवार का ही मंदिर में प्रवेश बैन किया है। उन पर जुल्म भी ढाए जाते हैं। ऐसे जिंदगी से परेशान होकर ईसा (धनुष) अंग्रेजी फौज में शामिल हो जाता है। फौज में उसे अपने ही देशवासियों पर गोली चलानी पड़ती है, तो वह अंग्रेज अफसर पर गोली चला देता है। फौज में रहने के दौरान ही उसे कैप्टन मिलर नाम दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Hanu Man Film: राम मंदिर के लिए 'हनु मैन' टीम ने किया लाखों का दान, कहा- करोड़ों भी देने को तैयार