Captain Miller Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'कैप्टन मिलर', बुधवार को इतना बुरा हाल
Captain Miller Box Office Collection Day 6 धनुष की फिल्म जो बीते दिसंबर में रिलीज होने वाली थी वह सिनेमाघरों में 2024 की शुरुआत में आई। धनुष की कैप्टन मिलर की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर तो काफी अच्छी हुई थी। हालांकि एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही धनुष की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सांस फूलने लगी है और मूवी का बिजनेस बुरी तरह इम्पेक्ट हुआ है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Captain Miller Collection Day 6: साल 2024 की शुरुआत जोरदार साउथ फिल्मों के साथ हुई। 12 जनवरी 2024 को पांच बड़ी फिल्मों ने एक साथ बॉक्स ऑफिस पर धावा बोला। एक दिन में सिनेमाघरों में 'कैप्टन मिलर' , 'गुंटूर कारम','हनु मैन', 'अयालान' और 'मैरी क्रिसमस' रिलीज हुई।
एक तरफ जहां महेश बाबू की गुंटूर कारम और वारा लक्ष्मी की हनु मैन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, तो वहीं पैन इंडिया स्टार धनुष की फिल्म 'कैप्टन' मिलर की छह दिनों में ही हालत खस्ता हो चुकी है। कैप्टन मिलर ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को कितने करोड़ कमाए, चलिए देखते हैं आंकड़े-
बुधवार को कैप्टन मिलर बस कर पाई इतनी कमाई
धनुष पैन इंडिया स्टार हैं। उनकी फैन फॉलोइंग साउथ सिनेमा के साथ-साथ हिंदी में भी काफी तगड़ी है। हालांकि, उनकी हालिया रिलीज मूवी 'कैप्टन मिलर' को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है, क्योंकि एक हफ्ता होने से पहले ही अब धनुष की फिल्म की सांस बॉक्स ऑफिस पर फूलने लगी है।यह भी पढ़ें: Captain Miller Collection Day 5: 'हनु मैन' और 'गुंटूर कारम' के आगे 'कैप्टन मिलर' की हुई ये हालत, कमा पाई इतने करोड़
रिलीज के पांचवें दिन तमिल में लगभग 4.65 करोड़ की कमाई करने वाली 'कैप्टन मिलर' का बुधवार को कलेक्शन बुरी तरह से गिर गया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टन मिलर ने तमिल भाषा में सिंगल डे बुधवार को लगभग 2.94 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया।
कैप्टन मिलर 6 डेज घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वही हिंदी में फिल्म छठे दिन महज 19 लाख रुपए ही कमा पाई। इसके अलावा कन्नड़ में भी धनुष की फिल्म का कारोबार महज 1 लाख रुपए ही हुआ।
इंडिया नेट कलेक्शन | 38.56 करोड़ रुपए |
इंडिया ग्रॉस कलेक्शन | 40.8 करोड़ रुपए |
तमिल भाषा टोटल कलेक्शन | 35.39 करोड़ रुपए |
हिंदी भाषा टोटल कलेक्शन | 2.89 करोड़ रुपए |
कैप्टन मिलर वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 55.8 करोड़ रुपए |
कैप्टन मिलर ओवरसीज कलेक्शन | 15 करोड़ रुपए |