Chandu Champion Box Office: कल्कि 2898 एडी और मुंज्या के सामने नहीं झुका चंदू चैंपियन, कमाई में भारी उछाल
Kartik Aaryan की फिल्म चंदू चैंपियन को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 17 दिन पूरे हो चुके हैं। मुंज्या के बाद रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई लगातार घट रही थी जिससे यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि Kalki 2898 Ad की रिलीज के बाद फिल्म का बॉक्स ऑफिस से सफाया हो सकता है। हालांकि इसके अपोजिट देखने को मिला। रविवार को चंदू चैंपियन के कलेक्शन में उछाल आया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। 'मुंज्या' के अलावा प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर 'कल्कि-2898 एडी' जहां बॉक्स ऑफिस दमदार बिजनेस कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' ने भी जैसे-तैसे कमाई कर रही है।
14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'चंदू चैंपियन' को बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से 'मुंज्या' ने पटक-पटककर धोया था, उससे यही लगा था कि फिल्म जल्द ही दम तोड़ देगी।
हालांकि, चंदू चैंपियन' ने भी ये बता दिया कि अगर कहानी में दम हो तो दर्शक खुद ब खुद फिल्म की तरफ खिंचे चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ कार्तिक की फिल्म के साथ भी, जिसकी कमाई में रविवार को बढ़ोतरी देखने को मिली।
रविवार का दिन चंदू चैंपियन के लिए रहा बेहद खास
चंदू चैंपियन जो पिछले काफी समय से एक अच्छी कमाई करने में संघर्ष कर रही थी, उसके लिए तीसरा संडे काफी अच्छा बीता है। कबीर खान के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म ने शानदार बिजनेस किया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत 4.75 करोड़ के साथ हुई थी। इसके बाद हर दिन फिल्म का बिजनेस धीरे-धीरे घट रहा था।
यह भी पढ़ें: 'चंदू चैम्पियन' करने के लिए क्रेजी थे Kartik Aaryan, फिल्म के राइटर ने खोला एक्टर को लेकर राज
मुंज्या के चक्कर में फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही थी, लेकिन अब मूवी ने फिर रफ्तार पकड़ी है। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन जहां 95 लाख तक हुआ था, तो वहीं रविवार को इसमें उछाल आया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंदू चैंपियन ने रविवार को टोटल 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है।
चंदू चैंपियन 17 डेज कलेक्शन-
वर्ल्डवाइड | 78.95 करोड़ रुपए |
इंडिया नेट कलेक्शन | 58.85 करोड़ रुपए |
इंडिया ग्रॉस कलेक्शन | 67.95 करोड़ रुपए |
ओवरसीज कलेक्शन | 11 करोड़ रुपए |
रविवार 17वें दिन का कलेक्शन | 1.65 करोड़ रुपए |