Crew Worldwide Collection: चीते की रफ्तार से दौड़ रही 'क्रू', चंद दिनों में 100 करोड़ क्लब की ओर लपकी फिल्म
बॉक्स ऑफिस क्रू (Crew Worldwide Collection) अपना दबदबा बनाए हुए है। शैतान की वजह से फिल्म को बिजनेस करने के लिए बेहद कम समय मिला क्योंकि रिलीज के कुछ दिनों बाद बड़े मियां छोटे मियां और मैदान थिएटर्स में आने वाली है। ऐसे में क्रू के पास कुछ दिन ही बचे हैं ज्यादा से ज्यादा कमाई कर अपनी लागत निकालने के लिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थमने को तैयार नहीं है। रिलीज के चंद दिनों में ही फिल्म ने चीते की रफ्तार पकड़ ली है और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में करीब पहुंच गई है।
'क्रू' को बिजनेस करने के लिए बेहद कम समय मिला। रिलीज के पहले ही बॉक्स ऑफिस शैतान ने अपने पैर पसार लिए थे। वहीं, कुछ दिनों में बड़े मियां छोटे मियां और मैदान थिएटर्स में पहुंचने वाली है। ऐसे में 'क्रू' के पास कुछ दिन ही बचे हैं नोट समेटने के लिए और लागत निकालने के लिए।
यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan और 'मैदान' की टक्कर के बीच अक्षय कुमार ने अजय देवगन को भेजा मैसेज, फिल्म पर कही ये बात
100 करोड़ के करीब 'क्रू'
'क्रू' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिर भी एक्शन फिल्मों के चलन के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। जल्द फिल्म दुनियाभर में एक माइल स्टोन एचीव करने वाली है, क्योंकि 100 करोड़ क्लब से 'क्रू' की नजदीकी बढ़ गई है। 'क्रू' के मेकर्स ने फिल्म के पांचवें दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट शेयर की है।
'क्रू' ने किया कितना बिजनेस ?
'क्रू' लगातार ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने दुनियाभर में 77.33 करोड़ का बिजनेस कर लिया। आने वाले वीकेंड में 'क्रू' के बिजनेस की रफ्तार और बढ़ सकती है और फिलम वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है, लेकिन कॉमेडी के तड़के के साथ।यह भी पढ़ें- Shaitaan Box Office Day 26: 'क्रू' की दहाड़ देख शांत हुआ 'शैतान', बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरा बिजनेस