Move to Jagran APP

Dasara WorldWide Collection: 100 करोड़ कमाने से बस इतनी दूर रह गई है नानी की 'दसरा', 'भोला' को दिया पछाड़

Dasara WorldWide Collection साउथ स्टार नानी की फिल्म दसरा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है। इंडिया में भले ही फिल्म की कमाई धीमी हो गई है लेकिन वर्ल्डवाइड भोला को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़कर 100 करोड़ क्लब की तरफ तेजी से बढ़ रही है।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 05 Apr 2023 04:47 PM (IST)
Hero Image
Dasara Worldwide Collection Nani Beat Ajay Devgn Bholaa at Box Office Soon Enter in 100 Crore Club/Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Dasara WorldWide Collection: नानी और कीर्ति सुरेश की जोड़ी पर्दे पर खूब धमाल मचा रही है। ' भोला' के साथ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तेलुगु ओरिजिन फिल्म 'दसरा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।

पैन इंडिया रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई पर वीक डे पर जरूर असर देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर 'भोला' को बॉक्स ऑफिस पर मात देने में कामयाब रही है।

ये फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई से बस अब कुछ ही दूर रह गई है। चलिए जानते हैं घरेलू बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड फिल्म का पूरा कलेक्शन।

दुनियाभर में 100 करोड़ से बस इतनी दूर है फिल्म

साउथ की फिल्में दुनियाभर में किस तरह तहलका मचा रही हैं, ये हम पहले ही देख चुके हैं। यश की केजीएफ से लेकर रामचरण की आरआरआर और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों ने दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराया है। 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।

अब इन फिल्मों के बाद नानी की फिल्म 'दसरा' ने भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 93 करोड़ की कमाई कर ली है, 100 करोड़ में शामिल होने के लिए इस फिल्म को सिर्फ आठ करोड़ रुपये चाहिए। इसके मुकाबले भोला वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में काफी पीछे है, फिल्म ने अब तक 72 करोड़ की कमाई की है।

इंडिया में टोटल हुआ है फिल्म का इतना कलेक्शन

फिल्म अपनी ओरिजिनल भाषा तेलुगु में काफी अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन हिंदी में फिल्म का कलेक्शन काफी वीक है। 'दसरा' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल 64.55 करोड़ की टोटल कमाई की है। हिंदी में इस फिल्म ने छठे दिन पर 43 लाख की कमाई की और टोटल कलेक्शन फिल्म का 3.26 करोड़ का हो गया है।

नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म ने तेलुगु भाषा में लगभग 60.24 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है। छठे दिन पर इस फिल्म की कमाई पर गहरा असर पड़ा और फिल्म सिर्फ 2 करोड़ का कारोबार ही कर पाई। आपको बता दें कि नानी की फिल्म 'दसरा' सामजिक-आर्थिक स्तिथि पर फोकस करती हुई फिल्म है। फिल्म को साउथ के साथ-साथ नॉर्थ में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।