Move to Jagran APP

Devara Advance Booking Day 2: पहले ही दिन 100 करोड़ कमाएगी 'देवरा'? एडवांस बुकिंग में 200 प्रतिशत ज्यादा की कमाई

जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म देवरा को रिलीज होने में ज्यादा दिनों का समय नहीं रह गया है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है। वहीं इंडिया में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। देवरा फिल्म के जो आंकड़े सामने आए हैं उसे देख इसके पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई के आसार जताए गए हैं।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 25 Sep 2024 08:39 PM (IST)
Hero Image
फिल्म 'देवरा' के पोस्टर से जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Devara Advance Booking Day 2: कोरताला शिवा के डायरेक्शन में बनी 'देवरा' की रिलीज का फैंस को काफी इंतजार है। इस मूवी के जरिये पहली बार स्क्रीन पर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और जूनियर एनटीआर का रोमांस देखने को मिलेगा। वहीं, सैफ अली खान एक बार फिर ग्रे शेड कैरेक्टर में अपनी धाक जमाते नजर आएंगे।

'देवरा' के लिए तीनों ही स्टार्स ने कमर कस ली है। फिल्म का प्रमोशन बड़े लेवल पर शुरू हो चुका है। 'आरआरआर' मूवी के बाद जूनियर एनटीआर का जलवा नॉर्थ साइड की ऑडियंस में भी देखने को मिल रहा है। इस मूवी के दो साल बाद वह सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर देख यह बात क्लियर है कि यह मूवी एक्शन से भरपूर होगी, जिसमें साउथ का तड़का कूट-कूट कर भरा गया है।

ए़डवांस बुकिंग में ही भरी हुंकार

'देवरा' फिल्म की कहानी एक गांव को लेकर बनाई गई है, जिसमें जाह्नवी कपूर के किरदार का नाम थंगम है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करें, तो पहले दिन मूवी ने 11.66 करोड़ तक की कमाई कर डाली थी। वहीं, दूसरे दिन इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। साउथ की अन्य भाषाओं में तो इस फिल्म की टिकटें धड़ाधड़ बिक ही रही हैं, हिंदी भाष में भी 'देवरा' के लिए लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है।

देवरा फिल्म के डे 2 कलेक्शन की बात करें, तो इस खबर को लिखे जाने तक, तेलुगू भाषा में फिल्म के 8,53,375 टिकट्स बिक चुके हैं। इस मूवी की सबसे कम कमाई मलयालम भाषा में हुई है।

देखें हर भाषा में 'देवरा' की एडवांस बुकिंग 

भाषा ग्रॉस कितनी टिकटें बिकीं  शोज
तेलुगू 221510969.77 853375 6035
हिंदी  3692728 25598 3044
कन्नड़ 155740 3045 83
तमिल 365590.87 3170 235
मलयालम 38891 242 103
पूरे भारत में 225763919 [22.58 करोड़] 885430 9500

इस दिन रिलीज होगी 'देवरा'

देवरा फिल्म पैन इंडिया लेवल पर 27 सितंबर को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: 'मोटप्पा' को देख लोटपोट हुए Jr. NTR, Janhvi Kapoor ने सुनाया श्रीदेवी का मजेदार किस्सा