Devara Box Office Day 8: थम गई 'देवरा' की सुनामी, 8वें दिन ही धड़धड़ाकर नीचे गिरा कलेक्शन
तेलुगु फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1 Box Office Collection) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था। साल की सबसे बड़ी ओपनर बनकर आई देवरा का एक हफ्ते बाद का हाल थोड़ा हैरान करने वाला है। एक हफ्ते के अंदर जहां फिल्म ने 200 के पार कमा लिया है लेकिन कमाई की रफ्तार पहले से बहुत कम हो गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दिग्गज हीरो जूनियर एनटीआर (Junior NTR) 6 साल बाद अपनी सोलो फिल्म देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) लेकर सिनेमाघरों में दहाड़ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा ने किया है। जूनियर एनटीआर की इस एक्शन थ्रिलर का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। मगर 8वें दिन मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है।
जूनियर एनटीआर को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर में देखा गया था। पिछले कुछ समय से वह अपनी लेटेस्ट फिल्म देवरा के लिए चर्चा में थे। इस फिल्म से जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया है। वहीं, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) विलेन की भूमिका में दिख रहे हैं।
देवरा की शानदार शुरुआत
देवरा को लेकर रिलीज से पहले ही खूब बज था। एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ सारी टिकट्स बुक हो गई थीं। ऐसे में पहले दिन 80 करोड़ के पार देवरा का ओपनिंग होना, कोई शॉकिंग बात नहीं थी। मगर उसके बाद जो हुआ, वो थोड़ा परेशान करने वाला था। शानदार ओपनिंग के बाद देवरा का बिजनेस सिर्फ घटा है।यह भी पढ़ें- Devara Box Office Day 7: ये अचानक क्या हुआ! गुरुवार को 'देवरा' ने की इतनी कमाई, यकीन करना मुश्किल
View this post on Instagram
एक हफ्ते बाद पलटी देवरा
फर्स्ट वीकेंड में अच्छी कमाई करने के बाद देवरा की उल्टी गिनती पहले सोमवार को ही शुरू हो गई थी। कमाई में सीधे 64 प्रतिशत गिरावट आई थी। बुधवार को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन गुरुवार को बड़ा झटका लगा था। अब आठवें दिन का कारोबार जानकर आप हैरान रह जाएंगे।आठवें दिन किया इतना बिजनेस
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 ने आठवें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.59 करोड़ (खबर लिखे जाने तक) कारोबार किया है। यह अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। देखते हैं वीकेंड पर फिल्म के कारोबार में कितनी बढ़ोतरी होती है। अगर रफ्तार बढ़ती है तो शनिवार और रविवार को मिलाकर कारोबार शायद ढाई सौ करोड़ के पार हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Devara Box Office Day 6: छुट्टी के दिन 'देवरा' का धमाका, छठे दिन कमाई में आया दोगुना उछाल