Move to Jagran APP

Diwali Box Office: दीवाली पर हुई 'लक्ष्मी' की कृपा, इन 7 फिल्मों के नाम दर्ज सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड

Diwali Box Office Highest Collection दीवाली का पावन पर्व जल्द आने वाला है। बॉलीवुड के लिए दीवाली हमेशा से खास रही है। इस आधार पर हम आपके लिए उन हिंदी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनके नाम पर दीवाली रिलीज के तहत सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड दर्ज है। आइए उन 7 मूवीज के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 29 Oct 2024 02:35 PM (IST)
Hero Image
दीवाली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिकॉर्ड (Photo Credit-Jagran)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Diwali Biggest Box Office Collection: फेस्टिव सीजन के आधार पर दीवाली हमेशा से सिनेप्रेमियो के लिए बेहद खास रहा है। त्योहार की खुशी को दोगुना करने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हिंदी मूवीज ने भी हमेशा से योगदान दिया है। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर इन फिल्मों ने हर किसी को हैरान किया है। 

ऐसे में आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड की उन 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर दीवाली रिलीज के आधार पर मां लक्ष्मी की असीम कृपा से जमकर धन वर्षा हुई है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से फिल्मों के नाम शामिल हैं और नंबर-1 पर किसकी फिल्म है।

7- हाउसफुल 4 (Housefull 4)

दीवाली रिलीज के तौर पर सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने के मामले में अभिनेता अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी हाउसफुल 4 रही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में रिलीज होने वाली हाउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 194.60 करोड़ का कारोबार किया था।

ये भी पढ़ें- Box Office: दीवाली में इन टॉप-5 फिल्मों पर जमकर हुई थी धन की वर्षा, पहले ही दिन भर गई थी मेकर्स की झोली

 

6- सूर्यवंशी (Sooryavanshi)

हाउसफुल 4 के बाद सूची में अक्षय कुमार की एक और फिल्म का नाम शामिल है। जिसे साल 2021 की दीवाली पर रिलीज किया गया था। दरअसल निर्देशक रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी मूवी ने भी दीवाली के सीजन में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ अंदाज में 196 करोड़ की कमाई की थी।

5- हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year)

सुपरस्टार शाह रुख खान के करियर की सबसे शानदार मूवीज में से एक हैप्पी न्यू ईयर को 10 साल पहले दीवाली के मौके पर सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। इस मूवी का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 203 करोड़ रहा है। लेकिन दीवाली पर ओपनिंग डे पर सर्वाधिक कारोबार के मामले में ये मूवी दूसरे पायदान पर है। 

4- गोलमाल अगेन (Golmaal Again)

साल 2017 की दीवाली निर्देशक रोहित शेट्टी की हॉरर कॉमेडी फिल्म गोलमान अगेन के नाम रही थी। अजय देवगन, अरशद वारसी, तब्बू, परिणीति चोपड़ा और कुणाल खेमू जैसे तमाम कलाकारों से सजी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 205.69 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया था। 

3- प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo)

मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी कई ब्लॉकबस्टर मूवीज देने वाले एक्टर सलमान खान और निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो को 2015 में दीवाली के खास अवसर पर रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर 210.16 करोड़ की कमाई कर इस फिल्म ने धूम मचा दी थी। 

2- क्रिस 3 (Krrish 3)

दीवाली पर सबसे ज्यादा नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में सुपरस्टार ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म कृष 3 का नाम दूसरे पायदान पर शामिल है। 11 साल पहले आई इस मूवी की कुल कमाई 244.92 करोड़ रही थी। 

1- टाइगर 3 (Tiger 3)

सलमान खान और कटरीना कैफ की स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 को पिछले साल 2023 में दीवाली के मौके पर रिलीज किया गया था। फिल्म ने शुरुआत से लेकर अंत तक बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए रखा और दीवाली रिलीज के तौर पर सबसे अधिक 285.52 करोड़ के कलेक्शन का रिकॉर्ड टाइगर 3 के नाम पर मौजूद है।

 

इस तरह से इस लिस्ट में पहले पायदान पर सलमान की इस फिल्म का नाम मौजूद है। हालांकि, वर्डिक्ट के आधार पर टाइगर 3 को उतना सफल नहीं माना जा रहा है, जितनी अन्य फिल्में रही हैं। 

ये भी पढ़ें- Singham Again या Bhool Bhulaiyaa 3, दीवाली पर देखें कौन सी मूवी? बॉक्स ऑफिस का इतिहास दूर करेगा सारी कन्फ्यूजन