Move to Jagran APP

Dobaaraa Box Office Collection: तापसी पन्नू की 'दोबारा' को मिली बेहद खराब ओपनिंग, दर्शक नहीं आए तो रद्द करने पड़े शो

Dobaaraa Box Office Collection Day 1 तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को बेहद ही खराब ओपनिंग मिली है। कई जगहों पर तो सिर्फ 3 प्रतिशत लोग ही फिल्म देखने आए जिसके बाद कई शो रद्द करने पड़े।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 08:51 AM (IST)
Hero Image
Taapsee Pannu film Dobaaraa Box Office Collection Day 1
नई दिल्ली, जेएनएन। Dobaaraa Box Office Collection Day 1:बॉलीवुड की फिल्मों के बीच इन दिनों रेस चल रही है कि कौन कितनी बुरी तरह से फ्लॉप होती है। लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन, शमशेरा इस साल की पिटने वाली फिल्मों की लिस्ट में ताजा नाम है। एक तरफ बड़ी-बड़ी फिल्मों और स्टार्स को सिनेमाघरों में रिजेक्ट किया जा रहा है और दूसरी तरफ नई फिल्मों के आने का सिलसिला भी चालू है। इस शुक्रवार तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की 'दोबारा' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की ओपनिंग बेहद ही निराशाजनक रही है।

19 अगस्त को तापसी पन्नू की फिल्म 'दोबारा' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। डायरेक्टर अनुराग कश्यप की ये फिल्म हॉलीवुड की 2018 में रिलीज हुई स्‍पेनिश फिल्‍म 'मिराज' की रीमेक है। दोबारा कि कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है और इसे 'टाइम ट्रैवल' के अराउंड बनाया गया है। फिल्म में पवैल गुलाटी, सास्वता चटर्जी,  हिमांशी चौधरी, राहुल भट्ट, नसार, सास्वता चटर्जी और निधि सिंह ने लीड रोल प्ले किया है।

दोबारा के ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने 30 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल ने ट्विटर पर खुलासा किया कि दोबारा के शो रद्द हो रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, " दोबारा ने बॉक्स ऑफिस पर एक डिजास्टर शुरुआत की है, फिल्म केवल 2-3% ऑक्यूपेंसी दर्ज कर रही है, जबकि कई शुरुआती शो नो ऑडियंस के कारण रद्द हो रहे हैं।

बता दें कि दोबारा को हिट कराने के लिए अनुराग कश्यप जी जान से जुटे हुए हैं। तापसी ने लोगों से अपील की कि उनकी फिल्म को भी सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जाए ताकि उनका नाम भी आमिर खान और शाह रुख खान जैसे सुपरस्टार्स की लीग में शामिल हो सके, हुआ भी ऐसा ही। तापसी की फिल्म भी ने भी एक बेहद ही खराब शुरुआती की है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'दोबारा' बॉक्स ऑफिस पर और कितने दिन टिक पाती है।