Dune Part Two Box Office Day 4: बॉक्स ऑफिस पर 'ड्यून 2' ने जमाई जड़े, मंडे टेस्टे में किया करोड़ों का बिजनेस
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लापता लेडीज और आर्टिकल 370 के साथ हॉलीवुड फिल्म ड्यून पार्ट 2 (Dune Part Two) भी मुकाबला कर रही है। हालांकि हॉलीवुड की ये फिल्म भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। रिलीज के महज चार दिनों में ड्यून पार्ट 2 ने करोड़ों कमा लिए हैं। मंडे टेस्ट में भी फिल्म ने अपना बिजनेस ज्यादा गिरने नहीं दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड फिल्म ड्यून पार्ट 2 (Dune Part Two)ने आते ही अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है। जहां हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बिजनेस के लिए तरस रही है, वहीं, ड्यून 2 करोड़ों कमा रही है। वीकेंड पर फिल्म ने शानदार बिजनेस किया। वहीं, अब मंडे टेस्ट का रिपोर्ट कार्ड भी सामने आ गया है।
टिमोथी चेलमेट और जेंडाया स्टारर ड्यून पार्ट 2 का जलवा ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है। फिल्म साल 2023 की ओपेनहाइमर जैसी बड़ी फिल्म को टक्कर दे रही है।
यह भी पढ़ें- Dune Part Two Box Office Day 3: बॉलीवुड पर भारी पड़ी टिमोथी-जेंडाया की ड्यून 2, बस 3 दिनों में कमा लिए करोड़ों
कैसी रही ड्यून 2 की ओपनिंग ?
ड्यून पार्ट 2 का बिजनेस भारत में थोड़ा धीमा है। हालांकि, बाकी फिल्मों के मुकाबले आगे चल रही है। ड्यून 2 के ओपनिंग कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने देश में 2.75 करोड़ (अंग्रेजी- ₹2.5 करोड़, हिंदी- ₹25 लाख) के साथ खाता खोला। इसके बाद दूसरे दिन ड्यून 2 ने 3.80 करोड़ (अंग्रेजी- ₹3.35 करोड़, हिंदी- ₹45 लाख) कमाए। वहीं, रविवार को बिजनेस 4.05 करोड़ (अंग्रेजी- ₹3.50 करोड़, हिंदी- ₹55 लाख) रहा।
मंडे टेस्ट में किया कितना बिजनेस ?
ड्यून पार्ट 2 के मंडे टेस्ट के रिपोर्ट की ओर नजर डाले, तो फिल्म के बिजनेस में गिरावट आई है। फिर भी कमाई करोड़ों में रही। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.40 करोड़ कमाए। इसके साथ ही रिलीज के 4 दिनों में ड्यून 2 ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 12.70 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, इसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाएं शामिल है।
यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies Box Office Day 4: मंडे टेस्ट में छटपटा कर रह गईं 'लापता लेडीज', 4 दिन में ही बिजनेस को लगा झटका