Move to Jagran APP

Dunki Collection Day 5: क्रिसमस पर नहीं चला 'डंकी' का जादू, Shah Rukh की फिल्म ने सोमवार को कमाए सिर्फ इतने करोड़

Dunki Box Office Collection Day 5 राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। किंग खान के फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन यह फिल्म वैसा कमाल नहीं दिखा पाई जैसा किंग खान की इसी साल रिलीज हुई पठान और जवान ने दिखाया था। चलिए जानते फिल्म के 5वें दिन की कमाई।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Mon, 25 Dec 2023 11:35 PM (IST)
Hero Image
डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5 (Photo Credit: Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Box Office Collection Day 5: शाह रुख खान और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'डंकी' को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। ऐसे में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। इस फिल्म का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था और जब मूवी सिनेमाघरों में आई तो ऑडियंस से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।

21 दिसंबर को रिलीज हुई 'डंकी' शाह रुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म है। हालांकि, यह मूवी उनकी पहली दो मूवी 'जवान' और 'पठान' जैसा बिजनेस नहीं कर पा रही है। इसकी एक वजह 22 दिसंबर को रिलीज हुई 'सालार' भी है। अब 'डंकी' के पांचवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने सोमवार को कितने नोट छापे।

यह भी पढ़ें: Dunki: 'परफेक्ट नहीं है, लेकिन क्या....', हंसल मेहता ने किया 'डंकी' का रिव्यू, Shah Rukh Khan के लिए कही ये बात

'डंकी' की कमाई में आई गिरावट

फिल्म 'डंकी' में शाह रुख खान और तापसी पन्नू पहली बार साथ में स्क्रीन साझा कर रहे हैं। इसके साथ ही राजकुमार हिरानी के साथ भी किंग खान की यह पहली फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर डंकी गिरते-पड़ते आगे बढ़ रही है। हालांकि, रविवार के मुकाबले सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है।

150 करोड़ से इतनी दूर फिल्म

शाह रुख खान, तापसी पन्नू के अलावा इस फिल्म में विक्की कौशल और बमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 29.2 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में हर कोई इससे अच्छी कमाई की उम्मीद कर रहा है। अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'डंकी' के पांचवें दिन की कमाई भी सामने आ गई है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को 22.50 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि, यह शुरुआती अनुमान है इन नंबर में फेरबदल संभव है।

इसके अनुसार अभी तक डंकी की कुल कमाई 128.13 करोड़ हो गई है। वहीं, अगर वर्ल्डवाइड इसके कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

यह भी पढ़ें: Dunki Worldwide Collection: क्रिसमस पर खुला 'डंकी' की किस्मत का ताला, रफ्तार से आगे बढ़कर इस आंकड़े को किया पार