Move to Jagran APP

Dunki Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस सुस्त हुई 'डंकी', 8वें दिन SRK की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Dunki Box Office Report Day 8 पीके और संजू जैसी सफल फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की लेटेस्ट फिल्म डंकी है। इस मूवी में शाह रुख खान और तापसी पन्नू ने अहम भूमिका निभाई है। रिलीज के पहले सप्ताह में शानदार कारोबार करने वाली डंकी के 8वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा है आइए इस लेख में जानते हैं।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 28 Dec 2023 10:38 PM (IST)
Hero Image
जानिए डंकी के 8वें दिन का कलेक्शन (Photo Credit-Twitter)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Day 8 Box Office Collection: शाह रुख खान स्टारर फिल्म 'डंकी' रिलीज का एक सप्ताह पूरा कर चुकी है। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस मूवी ने इस पूरे वीक फैंस को काफी एंटरटेन किया है।

हालांकि शाह रुख खान की पिछली फिल्मों की तुलना में कमर्शियल तौर पर 'डंकी' उतना बड़ा कमाल नहीं दिखा सकी है, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म ने अब तक शानदार कारोबार किया है। इस बीच 'डंकी' के 8वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शनल के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं।

8वें दिन 'डंकी' ने किया इतना कलेक्शन

शुरुआत से ही की 'डंकी' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक पकड़ बनाई रखी है। लेकिन ओपनिंग वीकेंड के बाद से इस मूवी के कलेक्शन में हर दिन गिरावट देखी जा रही है। जिसकी बदौतल शाह रख खान स्टारर ये फिल्म तेजतर्रार तरीके से कारोबार करने में सक्षम नहीं रह सकी है।

हालांकि इसके बावजूद 'डंकी' ने औसतन अच्छा कारोबार कर हर किसी को हैरान किया है। गौर करें 'डंकी' के 8वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क के अनुमानित नंबर्स के अनुसार शाह रुख खान की इस मूवी ने दूसरे गुरुवार को महज 9 करोड़ की कमाई की है।

हालांकि फिल्म के कलेक्शन के ये आंकड़े पूर्वानुमान हैं। असली आंकड़े अभी आना बाकी हैं। बता दें कि आज ही के दिन 'डंकी' 21 दिसंबर को पिछले सप्ताह में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। गुरुवार को कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब 'डंकी' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 161 करोड़ हो गया है।

क्या बजट से आगे निकली 'डंकी' की कमाई

कहा जा रहा है कि शाह रुख खान की 'डंकी' का बजट उनकी फिल्म पिछली फिल्म 'पठान और जवान' से काफी कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'डंकी' का बजट 120 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है।

हालांकि इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती। उस लिहाज से देखा जाए तो 'डंकी' एक प्रभावशाली फिल्म रही है और अब इस मूवी का जो भी कलेक्शन रहेगा वो उसे हिट बनाने के लिए कारगार साबित होगा।

ये भी पढ़ें- Dunki Worldwide Collection: 'सालार' के सामने टिक कर खेल रही है 'डंकी', एक हफ्ते में ही मचा दिया ऐसा गदर