Move to Jagran APP

Dunki Day 7 Box Office Collection: फैंस में कम हुआ 'डंकी' का खुमार, 7वें दिन कलेक्शन में आई भारी गिरावट

Dunki Box Office Report Day 7 डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी की रिलीज का पहला सप्ताह पूरा हो गया है। इस फर्स्ट वीक में डंकी ने कमाई के मामले में मिला-जुला प्रदर्शन किया है। इस बीच शाह रुख खान की डंकी के 7वें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आई है। आइए जानते हैं कि बुधवार को इस मूवी कितनी कमाई की है।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 27 Dec 2023 10:13 PM (IST)
Hero Image
डंकी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट आई सामने (Photo Credit-Instagram)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Collection Day 7: शाह रुख खान और तापसी पन्नू जैसी कलाकारों से सजी फिल्म 'डंकी' ने अपनी रिलीज का पहला सप्ताह पूरा कर लिया है। इस पहले वीक में 'डंकी' को ऑडियंस की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। जिसके चलते इस फिल्म की कमाई भी काफी औसतन रही है।

इस 'डंकी' के 7वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लेटेस्ट डिटेल्स सामने आ गई है। इस लेख में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि शाह रुख की इस मूवी ने बुधवार को कितने नोट छापे हैं।

एक सप्ताह में 'डंकी' ने किया इतना कलेक्शन

भारत में 'डंकी' को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखा गया। रिलीज के शुरुआती दिनों के बाद शाह रुख खान की 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। इतना ही नहीं रिलीज के 7वें दिन भी 'डंकी' की कमाई में गिरावट देखने को मिली है।

सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के आधार पर बुधवार को शाह रुख खान की 'डंकी' ने करीब 9.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है। यानी रिलीज के एक हफ्ते बाद ही फिल्म की कमाई सिंगिल डिजिट में शुरू हो गई है,

जिससे ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि 'डंकी' का खुमार अब फैंस के बीच कम होने लगा है। साफतौर पर कहा जाए तो दूसरे सप्ताह में 'डंकी' को एक प्रभावशाली फिल्म बनने के लिए कमाई के स्तर का आगे बढ़ाना पड़ेगा।

'डंकी' के पहले हफ्ते की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

  दिन     कलेक्शन
 पहला दिन    29.2 करोड़
 दूसरा दिन    20.12 करोड़
 तीसरा दिन    25.61 करोड़
 चौथा दिन    30.7 करोड़
 पांचवा दिन    24.32 करोड़
 छठा दिन    11.56 करोड़
 सातवां दिन     9.75 करोड़
 कुल    151.26 करोड़

क्या 200 करोड़ कमा सकेगी शाह रुख खान की 'डंकी'

बीते 21 दिसंबर को डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन बनी 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक सप्ताह में 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन टोटल 150 करोड़ का हो गया है। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या ये मूवी दूसरे वीकेंड तक 200 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के करीब पहुंच पाती ये नहीं।

अगर ऐसा होता है तो पठान और जवान के बाद 'डंकी' इस साल 200 करोड़ का कलेक्शन करने वाली तीसरी मूवी बन जाएगी। हालांकि कमाई के मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा होना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

ये भी पढ़ें- Dunki Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड नहीं थम रही 'डंकी' की कमाई, 300 करोड़ से महज इतने कदम पीछे