Move to Jagran APP

Dunki Worldwide Collection: 'सालार' के सामने टिक कर खेल रही है 'डंकी', एक हफ्ते में ही मचा दिया ऐसा गदर

Dunki Worldwide Collection Box Office One Week शाह रुख खान-तापसी पन्नू स्टारर डंकी को समीक्षकों से भले ही मिले-जुले रिव्यू मिले हो लेकिन थिएटर में इस फिल्म को भरपूर ऑडियंस मिल रही है। इंडिया के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी शाह रुख खान की फिल्म डंकी शानदार बिजनेस कर रही है। एक हफ्ते के अंदर डंकी ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 28 Dec 2023 05:48 PM (IST)
Hero Image
डंकी ने वर्ल्डवाइड एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन / फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Worldwide Box Office Collection Day 6: शाह रुख खान के लिए साल 2023 की शुरुआत धमाकेदार हुई थी। 'जवान' और 'पठान' के साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर एक इतिहास लिख डाला।

इन दिनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद कुछ दिनों पहले ही शाह रुख खान राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' के साथ एक बार फिर से बिग स्क्रीन पर दर्शकों के बीच लौटे। इंडिया और वर्ल्डवाइड भले ही 'डंकी' की शुरुआत 'सालार' से धीमी रही हो, लेकिन किंग खान इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं।

प्रभास की फिल्म 'सालार' को टक्कर देते हुए डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बिजनेस कर रही है। चलिए देखते हैं 1 हफ्ते में शाह रुख खान की मूवी ने कितनी कमाई की है।

एक हफ्ते में शाह रुख खान की मूवी ने कर ली है इतनी कमाई

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' में शाह रुख खान के साथ पहली बार तापसी पन्नू के अलावा विक्की कौशल ने भी स्क्रीन स्पेस शेयर किया। हालांकि, उनका मूवी में किरदार छोटा सा था, लेकिन उसके लिए भी दर्शकों की सराहना मिली। 'डंकी' को भले ही राजकुमार हिरानी की अब तक की सबसे कमजोर फिल्म बताया गया हो, लेकिन वर्ल्डवाइड शाह रुख खान के फैंस के अंदर इस मूवी को लेकर क्रेज साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Dunki Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड नहीं थम रही 'डंकी' की कमाई, 300 करोड़ से महज इतने कदम पीछे

मंगलावर तक यानी कि छह दिनों के अंदर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 283 करोड़ रुपए कमाए थे, लेकिन एक हफ्ता पार करते ही मूवी दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। रेड चिलीज ने हाल ही में फिल्म के वर्ल्डवाइड आंकड़ें शेयर करते हुए बताया कि दुनियाभर में इस मूवी ने 305 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

ओवरसीज मार्केट में 'सालार' से आगे निकली 'डंकी'

शाह रुख खान की डंकी उनकी लास्ट दो रिलीज फिल्मों 'जवान' और 'पठान' की तरह सभी भाषाओं में रिलीज नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ओवरसीज मार्केट में प्रभास की फिल्म 'सालार' से आगे निकल गयी है।

ओवरसीज मार्केट में डंकी ने टोटल 113 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है, जबकि सालार ने 102 करोड़ ही कमाए हैं। आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड 'डंकी' ने सिंगल डे पर लगभग 23 से 24 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है।

यह भी पढ़ें: Dunki Day 6 Box Office Collection: धड़ाम से गिरा 'डंकी' का कलेक्शन, छठे दिन की कमाई रही महज इतनी