Dunki Worldwide Collection: पठान और Jawan से कोसों दूर रही 'डंकी', वर्ल्डवाइड कलेक्शन में लगा झटका
Dunki Worldwide Box Office Collection शाह रुख खान की लेटेस्ट फिल्म डंकी को लेकर इस समय चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी बात हो रही है। इस बीच शाह रुख की डंकी का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। जिसके हिसाब से मेकर्स को तगड़ा झटका लगते हुए नजर आ रहा है।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Fri, 22 Dec 2023 08:50 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shah Rukh Khan Dunki Worldwide Collection: डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' को लेकर इस समय काफी बाते हो रही हैं। शाह रुख खान की इस फिल्म को ओपनिंग डे पर उम्मीद के मुताबिक शानदार शुरुआत का लाभ नहीं मिल पाया है।
इस बीच 'डंकी' के ओपनिंग डे के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं, जिन्हें जानकार यकीनन तौर पर मेकर्स को निराशा हाथ लगने वाली है।
पहले दिन 'डंकी' ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
शाह रुख खान ने अपनी पिछली फिल्में 'पठान और जवान' के जरिए बॉक्स ऑफिस से लेकर दुनियाभर में धमाकेदार कमाई के जरिए गर्दा उड़ा दिया था। लेकिन 'डंकी' उस राह पर चलती हुई नजर नहीं आ रही है। इस बीच मेकर्स की तरफ से शुक्रवार को फिल्म के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े शेयर किए हैं।शाह रुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज के पहले दिन फिल्म की दुनियाभर की कमाई के नंबर्स जारी किए हैं। जिसके आधार पर 'डंकी' ने ओपनिंग डे पर 58 करोड़ का ग्रॉस वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
तुलना की जाए 'पठान और जवान' से तो फिल्म का ये वर्ल्डवाइड कलेक्शन काफी कम रहा है और इसने यकीनन तौर पर फिल्म निर्माताओं की चिंता को बढ़ा दिया होगा।
ओपनिंग डे पर शाह रुख खान की इस साल की टॉप वर्ल्डवाइड ग्रॉसर
फिल्म | पहला दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन |
जवान | 129 करोड़ |
पठान | 104 करोड़ |
डंकी | 58 करोड़ |