Dunki Worldwide Collection: क्रिसमस पर खुला 'डंकी' की किस्मत का ताला, रफ्तार से आगे बढ़कर इस आंकड़े को किया पार
Dunki Worldwide Collection शाह रुख खान फिल्म डंकी के साथ इस साल के अपने फिल्मी बॉक्स ऑफिस बिजनेस को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं। फिल्म को रिलीज हुए चार दिन बीत चुके हैं। शाह रुख खान का स्टारडम पूरी दुनिया में फेमस है और इसी का असर उनकी इस फिल्म पर भी देखने को मिल रहा है। डंकी ने दुनियाभर में अच्छी कमाई की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Worldwide Collection Day 4: 'पठान' और 'जवान' के बाद शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) 'डंकी' के साथ सिनेमाघरों में लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कॉमेडी होने के साथ-साथ सोशल मैसेज देकर लोगों की आंखें खोलने का प्रयास करती है। डोमेस्टिक कलेक्शन में शतक जड़ने के बाद फिल्म ने दुनियाभर में भी सॉलिड कमाई की है।
ग्लोबल लेवल पर 'डंकी' का डंका
'डंकी' को 'सालार' से भिड़ंत का बेशक नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन इससे शाह रुख खान के फैंस की दीवानगी कम नहीं हुई। यही वजह है कि दुनियाभर में भी फिल्म का खूब डंका बज रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ के पार की कमाई कर डाली है। जबकि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म इसका दोगुना कमा चुकी है।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने फिल्म के ऑफिशियल आंकड़ों को शेयर किया है। शनिवार को 157.22 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद रविवार को डंकी के कलेक्शन में करीब 50 करोड़ की बढ़त देखने को मिली। 'डंकी' का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 211.13 करोड़ हो गया है।
This festive season, your love has given us the best present of the year! 🤩❤️
Book your tickets right away!https://t.co/DIjTgPqLDI
Watch #Dunki - In Cinemas Now! pic.twitter.com/Gu56gV1cYR
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) December 25, 2023
'डंकी' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर एक नजर
पहला दिन- 103.4 करोड़दूसरा दिन- 157.22 करोड़
तीसरा दिन- 211.13 करोड़