Dussehra Box Office: 'गणपत' से लेकर Leo तक, जानिए दशहरा पर किन फिल्मों की रही चांदी कौन गिरा औंधे मुंह?
दशहरा के फेस्टिव सीजन को मद्देनजर रखते हुए हाल ही में सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की लियो (Leo) और बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की गणपत (Ganapath) जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं। ऐसे में अब दशहरा का पर्व खत्म हो गया है। इस बीच आइए इस लेख में जानते हैं कि दशहरा के मौके का फायदा उठाकर किन-किन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया है।
By Jagran NewsEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 25 Oct 2023 03:25 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में दशहरा के फेस्टिव सीजन को जहन में रखते हुए कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं। इन फिल्मों में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की 'लियो, नंदमुरि बालकृष्ण की भगवंत केसरी, बॉलीवुड कलाकार टाइगर श्रॉफ की गणपत, यारियां 2 और साउथ सिनेमा के अभिनेता रवि तेजा की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव' के नाम शामिल हैं।
ऐसे में इस लेख मे आइए जानते हैं कि दशहरा के दिन पर इन सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा है।
भगंवत केसरी (Bhagavanth Kesari)
साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म कलाकार नंदमुरि बालकृष्ण की लेटेस्ट फिल्म 'भगंवत केसरी' बीते गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस लिहाज से दशहरा का दिन इस मूवी की रिलीज का छठा दिन रहा।ऐसे में सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दशहरा के मौके पर साउथ फिल्म 'भगंवत केसरी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी भाषाओं में 11.5 करोड़ का कारोबार किया है।
टाइगर नागेश्वर राव (Tiger Nageswara Rao)
रवि तेजा साउथ सिनेमा के वो सुपरस्टार हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग हिंदी सिनेमा के फैंस में भी काफी ज्यादा है। शुक्रवार को रवि तेजा की पहली पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' को रिलीज किया गया। दशहरा के अवसर पर यानी रिलीज के छठे दिन रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' ने बॉक्स ऑफिस पर 5.35 करोड़ का बढ़िया कलेक्शन किया है।