Box Office Report: दुकान या फैमिली स्टार... किसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी? 'क्रू' का बिगड़ा बैलेंस
शुक्रवार को सिनेमाघरों पर फैमिली स्टार (Family Star Box Office Collection Day 1) और दुकान (Dukaan Box Office Collection Day 1) एक साथ रिलीज हुईं। मगर सरोगेसी पर आधारित दुकान का पलड़ा विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म के मुकाबले कम भारी रही। पहले दिन दोनों फिल्मों का टिकट विंडो पर हाल कैसा रहा। जानिए फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Box Office Collection of Family Star and Dukaan: हर शुक्रवार की तरह 5 अप्रैल को भी दो फिल्मों 'दुकान' (Dukaan) और 'फैमिली स्टार' (Family Star) ने एक साथ सिनेमाघरों में एंट्री मारी। एक सोशल मैसेज देती है और दूसरी मिडिल क्लास फैमिली मैन की कहानी बयां करती है।
परशुराम के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म 'फैमिली स्टार' में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अहम भूमिका निभाई है। वहीं, सरोगेसी पर आधारित 'दुकान' में जामताड़ा एक्ट्रेस मोनिका पंवार (Monika Panwar) ने काम किया है। इस फिल्म से सिद्धार्थ और गरिमा ने बतौर डायरेक्टर करियर की शुरुआत की है।
फिल्मों की कामयाबी का फैसला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से किया जाता है। 'फैमिली स्टार' और 'दुकान' के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। आइए, आपको बताते हैं कि इन फिल्मों में से किसका बॉक्स ऑफिस पर पलड़ा भारी रहा।
फैमिली स्टार की हुई बल्ले-बल्ले
बॉक्स ऑफिस पर 'शैतान' के राज के बाद इन दिनों करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' छाई हुई है। 'फैमिली स्टार' और 'दुकान' की रिलीज के बीच शुक्रवार को मेकर्स ने 'क्रू' के बिजनेस को बढ़ाने के लिए बाय वन गेट वन फ्री का ऑफर भी निकाला, लेकिन फिर भी 'क्रू' विजय और मृणाल की फिल्म को पीछे नहीं कर पाई।
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, 'फैमिली स्टार' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, सही आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं। शुक्रवार का कारोबार देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है।
वहीं, शुक्रवार को बाय वन गेट वन फ्री के बावजूद 'क्रू' ने सिर्फ 3 करोड़ का कारोबार किया।