Fighter Advance Booking: मुश्किल कर देगी 'फाइटर' सबका जीना, महज 4 दिनों में एडवांस बुकिंग में आया इतना उछाल
Fighter Advance Booking खतरनाक एरियल एक्शन के साथ फाइटर भारी भरकम बजट में बनी फिल्म है। फिल्म देश भक्ति की कहानी के साथ गणतंत्र दिवस को खास बनाने वाली है। अब देखना ये है कि क्या फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं। इससे पहले फाइटर अपने एडवांस बुकिंग बिजनेस के कारण चर्चा में बनी हुई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फाइटर थिएटर्स में लैंड करने के लिए टारगेट फिक्स कर चुकी है। बस कुछ घंटों में फिल्म सिनेमाघरों में उतर जाएगी। इससे पहले फाइटर अपने एडवांस बुकिंग बिजनेस के कारण चर्चा में बनी हुई है, जो फिल्म की अच्छी शुरुआत की तरफ इशारा कर रही है।
फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में दोनों स्क्वाड्रन लीडर के रोल में हैं।यह भी पढ़ें- Fighter: खाड़ी देशों में बैन हुई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर', रिलीज के दो दिन पहले मेकर्स को झटका
हिट होगी या फ्लॉप ?
फाइटर भारी भरकम बजट में बनी एक एरियल एक्शन फिल्म है। देश भक्ति की कहानी लिए फिल्म गणतंत्र दिवस को खास बनाने वाली है। अब देखना ये है कि क्या फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं।
फाइटर की धुआंधार बिक्री
फाइटर की एडवांस बुकिंग बीते शनिवार को शुरू हुई थी। वहीं, अब 4 दिनों में फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए करोड़ों का बिजनेस कर लिया। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में फाइटर अब तक एक लाख के ऊपर बेच चुकी है।