Fighter Box Office Day 18: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ऋतिक-दीपिका की 'फाइटर', 200 करोड़ कमाने में हालत खराब
Fighter Box Office Collection Day 18 फाइटर के अच्छे बिजनेस की उम्मीद करते हुए इसे लंबे वीकेंड और हॉलीडे का फायदा दिलाने के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया गया। फिल्म की कहानी भी वायुसेना और देशभक्ति की इर्द-गिर्द बुनी गई लेकिन फिर भी दर्शकों को इम्प्रेस न कर सकी। वहीं अब फिल्म के लिए 200 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fighter Box Office Collection Day 18: बॉक्स ऑफिस पर फाइटर पिछले काफी वक्त से डगमगा रही है। वहीं, अब फिल्म हादसे का शिकार होने वाली है, क्योंकि 200 करोड़ कमाने में में हालत खराब हो रही है। वीकेंड पर भी मामला नाजुक नजर आया।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर पर मेकर्स ने कई सौ करोड़ खर्च किए है। फिल्म से काफी उम्मीद भी लगाई जा रही थी, लेकिन रिलीज के बाद सब पर पानी फिर गया।
यह भी पढ़ें- TBMAUJ Box Office Day 3: चल पड़ी शाहिद-कृति की फिल्म, वीकेंड पर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की छप्परफाड़ कमाई
पैंतरा नहीं आया काम
फाइटर के अच्छे बिजनेस की उम्मीद करते हुए इसे लंबे वीकेंड और हॉलीडे का फायदा दिलाने के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया गया। फिल्म की कहानी भी वायुसेना और देशभक्ति की इर्द-गिर्द बुनी गई, लेकिन फिर भी दर्शकों को इम्प्रेस न कर सकी।
वीकेंड पर फुस हुई फिल्म
फाइटर के लेटेस्ट बिजनेस की बात करें, तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तीन वीकेंड पर पूर कर लिए है। इसके साथ ही बिजनेस में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, बीते शुक्रवार को फाइटर ने 1.75 करोड़ का बिजनेस किया। वही, शनिवार को कलेक्शन 3.65 करोड़ रहा।