Move to Jagran APP

Fighter Box Office Day 19: ऋतिक- दीपिका की 'फाइटर' ने किया इरिटेट, गिरते-पड़ते भी नहीं कमा पा रही 200 करोड़

Fighter Box Office Collection Day 19 ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फाइटर को रिलीज हुए अब 19 दिन हो चुके हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब (200 Crore Club) में एंट्री नहीं कर पा रही है। दहलीज पर खड़ी है लेकिन कमाई की स्पीड इतनी धीमी है कि फिल्म अब इरिटेट करने लगी है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Tue, 13 Feb 2024 08:28 AM (IST)
Hero Image
ऋतिक- दीपिका की 'फाइटर' ने किया इरिटेट, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fighter Box Office Collection Day 19: सिद्धार्थ आनंद वॉर और पठान जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने के लिए जाते हैं। 'फाइटर' भी उनके डायरेक्शन में बनी है, लेकिन दर्शकों को लुभा नहीं पा रही है। पिछली फिल्मों की तरह सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर में भी एक्शन, रोमांस और देशभक्ति का तड़का दिया। हिट होने के लिए सारे मसाले डालने के बाद भी फिल्म का बिजनेस रेंगने को मजबूर है।

'फाइटर' को रिलीज हुए अब 19 दिन हो चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं कर पा रही है। दहलीज पर खड़ी है, लेकिन कमाई की स्पीड इतनी धीमी है कि फिल्म अब इरिटेट करने लगी है।  

यह भी पढ़ें- Fighter Box Office Day 14: दो हफ्ते में ही धुआं हुई 'फाइटर', महंगी स्टारकास्ट भी नहीं निकाल पा रही लागत

नहीं चल रहा एरियल एक्शन का जादू

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे सुपरस्टार्स 'फाइटर' की जान है। दोनों ने जबरदस्त एरियल एक्शन से लेकर समुद्र किनारे बिकनी और शर्टलेस होने तक, खूब मेहनत की है, लेकिन इस बार फैंस पर जादू नहीं चला पा रहे हैं। फिल्म ओपनिंग डे से बिजनेस के लिए संघर्ष कर रही है। पहले दिन 'फाइटर' ने 22.5 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी।

वीकेंड पर बढ़ा बिजनेस

वीकेंड पर ठीक-ठाक बिजनेस करने के बाद मंडे टेस्ट में 'फाइटर' की हालत खस्ता हो गई। पहले हफ्ते में फिल्म ने 146.50 कमाए। वहीं, दूसरे हफ्ते में बिजनेस गिरकर 41 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं, हालिय वीकेंड बिजनेस की बात करें, तो  फाइटर ने शनिवार को (10 फरवरी) को 3.65 करोड़ और रविवार को 4 करोड़ कमाए।

यह भी पढ़ें- Fighter Box Office Day 18: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ऋतिक-दीपिका की 'फाइटर', 200 करोड़ कमाने में हालत खराब

200 करोड़ कमाने आ रहा चक्कर

'फाइटर' को अब मंडे टेस्ट में एक बार फिर मार खानी पड़ी। वीकेंड पर तो फिल्म ने बिजनेस बचा लिया, लेकिन सोमवार को काफी गिरावट आ गई। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को लगभग 1.20 करोड़ कमाए। ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं और फेरबदल संभव है। इसके साथ ही रिलीज के 19 दिनों में 'फाइटर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 198.10 करोड़ कमा लिए है।