Fighter Box Office Day 25: खत्म होने को 'फाइटर' का सफर, जानें- बॉक्स ऑफिस पर भरी ऊंची उड़ान या गिरी औंधे मुंह?
Fighter Box Office Collection Day 25 फाइटर के बिजनेस को पूरा फायदा दिलाने के लिए इसे लॉन्ग वीकेंड और गणतंत्र दिवस के करीब रिलीज किया गया। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने ठीक- ठाक कमाई की लेकिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत न कर सकी। देशभक्ति की कहानी वाली फाइटर में भारत और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी को हाइलाइट किया लेकिन इस बार ये मसाला ज्यादा असरदार नहीं रहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fighter Box Office Collection Day 25: दीपिका पादुकोण अवॉर्ड समारोह बाफ्टा (BAFTA Awards 2024) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनकी फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर एक महीने का सफर पूरा करने वाली है। हालांकि, अब फिल्म के बिजनेस को विराम लगने लगा है। आइए जानते हैं, फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान भरी या फिर औंधे मुंह गिरी...
फाइटर बड़े डायरेक्टर, बड़े स्टार्स और भारी-भरकम बजट में बनी मूवी है। रिलीज से पहले फिल्म के एरियल एक्शन को लेकर काफी दावे किए गए थे। हालांकि, थिएटर्स में फाइटर उम्मीद पर पूरी तरह खरी नहीं उतर सकी।
यह भी पढ़ें- Fighter Box Office Day 22: पटरी पर लौटा 'फाइटर' का बिजनेस, वर्क डेज में भी बनाई पकड़, कमा पाएगी 300 करोड़?
देशभक्ति का मसाला नहीं रहा असरदार
फाइटर के बिजनेस को पूरा फायदा दिलाने के लिए इसे लॉन्ग वीकेंड और गणतंत्र दिवस के करीब रिलीज किया गया। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने ठीक- ठाक कमाई की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत न कर सकी। देशभक्ति की कहानी वाली फाइटर में भारत और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी को हाइलाइट किया, लेकिन इस बार ये मसाला ज्यादा असरदार नहीं रहा।
लैंडिंग में लड़खड़ाई फाइटर
फाइटर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड़ के साथ खाता खोला। वहीं, ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। यहां तक मामला ठीक था, लेकिन वर्क डेज आते ही फाइटर की लैंडिंग क्रैश होने लगी। 30 करोड़ के करीब बिजनेस करने वाली फाइटर ने पहले सोमवार को महज 8 करोड़ कमाए। इसके बाद तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के लिए हिचकोले खाने का सिलसिला जारी रहा।