Move to Jagran APP

Fighter Box Office Day 28: लैंडिंग के बीच खत्म हुआ 'फाइटर' का तेल, चौथे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर हुई क्रैश

Fighter Box Office Collection Day 28 फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने मुख्य भूमिका निभाई है। उसके साथ ही अनिल कपूर अक्षय ओबेरॉय करण सिंह ग्रोवर आकर्ष अलग और संजीदा शेख जैसे अभिनेता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं। फाइटर की तगड़ी स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म के बिजनेस ने निराश किया है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Thu, 22 Feb 2024 09:22 AM (IST)
Hero Image
लैंडिग के बीच खत्म हुआ 'फाइटर' का तेल, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fighter Box Office Collection Day 28: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर का सफर अब खत्म होने वाला है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत नाजुक बनी हुई है। गिरते- पड़ते ही सही फाइटर अब तक करोड़ों में बिजनेस कर रही थी, लेकिन कमाई अब गिरकर लाख में पहुंच चुकी है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फाइटर ने अब थिएटर्स में 4 हफ्तों का सफर पूरा कर लिया है। इन 28 दिनों में फिल्म का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा।

यह भी पढ़ें- Fighter Box Office Day 25: खत्म होने को 'फाइटर' का सफर, जानें- बॉक्स ऑफिस पर भरी ऊंची उड़ान या गिरी औंधे मुंह?

पहले हफ्ते में ही लड़खड़ाई फाइटर

फाइटर ने टिकट खिड़की पर खाता 25 करोड़ के साथ खोला। इसके बाद ओपनिंग वीकेंड में भी फिल्म ने ठीक- ठाक कमाई कर ली और बिजनेस 100 करोड़ के ऊपर पहुंच गया। वहीं, रिलीज के एक हफ्ते में ही फाइटर की रफ्तार धीमी पड़ गई और कमाई 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार न कर सकी।

बड़ी स्टारकास्ट भी नहीं कर पाई भला

हालांकि, फाइटर ने दूसरे हफ्ते में अपना दम दिखाया और कलेक्शन को 180 करोड़ तक खींचकर ले गई। इसके बाद तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रेंगने को मजबूर हो गई। 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में फाइटर के पसीने छूट गए। भारी-भरकम बजट, तगड़ी स्टारकास्ट और बड़े डायरेक्टर का डायरेक्शन भी फाइटर की नैया को पार न लगा सका।

कठिन हुआ फाइटर का सफर

बॉक्स ऑफिस पर रेंगते हुए फाइटर को वैलेंटाइन वीक ने थोड़ी राहत दी, क्योंकि कलेक्शन में थोड़ा उछाल आया। इसके साथ ही फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। हालांकि, अब फाइटर के लिए सफर मुश्किल हो चला है, क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकने लायक कमाई भी नहीं कर पा रही है।

यह भी पढ़ें- Fighter Box Office Day 20: 'फाइटर' ने गिरते बिजनेस पर लगाई लगाम, 20वें दिन इतने करोड़ के साथ आगे बढ़ी फिल्म

4 हफ्तों में किया कितना बिजनेस ?

फाइटर के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें, तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को फिल्म ने 70 और मंगलवार को भी 70 लाख की कमाई की। वहीं, बुधवार के कलेक्शन पर नजर डाले तो, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने महज 60 का बिजनेस किया। इसके साथ ही रिलीज के 28 दिनों में फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 208.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।