Fighter Box Office One Week: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से लड़खड़ाया 'फाइटर' का प्लेन, बुधवार को धड़ाम हुआ कलेक्शन
Fighter Box Office One Week Collection ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर से फैंस काफी उम्मीद लगाकर बैठे थे। इस फिल्म को दर्शकों का प्यार तो भरपूर मिला लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी को कमाई के मामले में लगातार मशक्कत करनी पड़ रही है। बुधवार को फाइटर की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कमाई काफी घट गयी और फिल्म सिर्फ इतने करोड़ कमा सकी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fighter Box Office One Week Collection: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर का बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड तो काफी अच्छा बीता, लेकिन अब जैसे-जैसे समय बीत रहा है, इस फिल्म का कलेक्शन घट रहा है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म फाइटर की कमाई पर वर्किंग डेज का असर सीधे तौर पर देखने को मिल रहा है। मंगलवार के मुकाबले फाइटर का कलेक्शन बुधवार को और भी ज्यादा गिर गया। एक हफ्ते में फाइटर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है, चलिए जानते हैं।
फाइटर ने बुधवार को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर की शुरुआत 24 करोड़ के साथ हुई थी। दीपिका-ऋतिक के स्टारडम के मुकाबले इस फिल्म की ओपनिंग काफी कम थी। हालांकि, वीकेंड पर फिल्म ने जोर पकड़ा और तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर पार कर गयी।हालांकि, अब फिल्म की कमाई हर दिन घट रही है और 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए मूवी को मशक्कत करनी पड़ रही है। मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर जहां इस फिल्म ने 7.75 करोड़ के करीब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस किया था, तो वहीं बुधवार को मूवी का कलेक्शन और भी ज्यादा घट गया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को रिलीज के सातवें दिन महज 6.35 करोड़ का कारोबार किया है।
फाइटर ने एक हफ्ते में टोटल की इतनी कमाई
- इंडिया नेट कलेक्शन- 140.35 करोड़ रुपए
- इंडिया ग्रॉस कलेक्शन- 160.8 करोड़ रुपए
- हिंदी बुधवार कलेक्शन- 6.35 करोड़ रुपए