Fighter Worldwide Collection: 'फाइटर' का एक्शन नहीं कर पा रहा इम्प्रेस, दूसरे सोमवार को लुढ़का फिल्म का बिजनेस
Fighter Worldwide Box Office Collection Day 12 फाइटर के मेकर्स ने फिल्म के एरियल एक्शन के लिए पानी की तरह पैसा बहाया। इसके अलावा फाइटर की स्टार कास्ट भी बेहद महंगी है। ऋतिक रोशन से लेकर अनिल कपूर तक सभी लीड मोटी फीस वाले एक्टर्स हैं। हालांकि सिंद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फाइटर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fighter Worldwide Box Office Collection Day 12: ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर की सितारे गर्त में जा रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए अभी बस 12 दिन हुए हैं, लेकिन बिजनेस की हालत खराब होती जा रही है, जबकि फाइटर एक बड़े बजट की फिल्म है
फाइटर के मेकर्स ने फिल्म के एरियल एक्शन के लिए पानी की तरह पैसा बहाया। इसके अलावा फाइटर की स्टार कास्ट भी बेहद महंगी है। ऋतिक रोशन से लेकर अनिल कपूर तक, सभी लीड मोटी फीस वाले एक्टर्स हैं।
यह भी पढ़ें- Fighter Box Office Day 11: वीकेंड पर 'फाइटर' ने लगाया पूरा दम, बिजनेस में आया उछाल, 200 करोड़ के करीब फिल्म
फिर आई बिजनेस में गिरावट
सिंद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फाइटर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म को लेकर भले जबरदस्त एरियल एक्शन की गारंटी दी गई थी, लेकिन रिलीज के बाद सारे दावे फुस साबित हो रहे हैं। अब सोमवार को एक बार फिर फिल्म के बिजनेस में गिरावट आई है।
दूसरे मंडे टेस्ट में हालत खराब
फाइटर के लेटेस्ट बिजनेस की रिपोर्ट, ट्रेज एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, वीकेंड पर ठीक- ठाक कमाई करने के बाद सोमवार को दुनियाभर में फाइटर का कलेक्शन एक बार फिर लुढ़क गया।12 दिनों में कमाए कितने करोड़ ?
फाइटर ने शनिवार को दुनियाभर में 15 करोड़ के ऊपर बिजनेस किया था। वहीं, रविवार को 18 करोड़ से ज्यादा रही कमाई, लेकिन मंडे टेस्ट की रिपोर्ट अच्छी नहीं है। 5 फरवरी को फिल्म ने दुनियाभर में 6.69 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही रिलीज के 12 दिनों में फाइटर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 312.85 करोड़ की कमाई कर ली है। यह भी पढ़ें- Fighter Worldwide Collection: दुनियाभर में बजा 'फाइटर' का डंका, 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की तैयारी पूरी- दिन 1- ₹ 36.04 करोड़
- दिन 2- ₹ 64.57 करोड़
- दिन 3- ₹ 56.19 करोड़
- दिन 4- ₹ 52.74 करोड़
- दिन 5- ₹ 16.33 करोड़
- दिन 6- ₹ 14.95 करोड़
- दिन 7- ₹ 11.70 करोड़
- दिन 8- ₹ 10.24 करोड़
- दिन 9- ₹ 9.75 करोड़
- दिन 10-₹ 15.19 करोड़
- दिन 11-₹ 18.46 करोड़
- दिन 12-₹ 6.69 करोड़