Fighter Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई 'फाइटर' की लैंडिग, बिजनेस करने में उड़े फिल्म के तोते
Fighter Worldwide Box Office Collection Day 13 फाइटर में एक्शन ड्रामा इमोशन और हॉटनेस समेत हर तड़का लगाने की कोशिश की है। फिल्म ने शुरुआत में बिजनेस करने में फुर्ती दिखाई लेकिन वीकेंड खत्म होते ही थकने लगी। फिल्म को रिलीज हुए अभी 13 दिन ही हुए है और मुकाबले में दूसरी कोई बड़ी फिल्म भी नहीं है फिर भी फाइटर की कमाई गिरती चली जा रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fighter Worldwide Box Office Collection Day 13: जबरदस्त एरियल एक्शन का दावा करने वाली फाइटर बॉक्स ऑफिस पर फुस साबित हो रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी चंद दिन ही हुए है, लेकिन कमाई के मामले में लड़खड़ाने लगी है।
फाइटर के बिजनेस के लिए मेकर्स ने सारे पैंतरे आजमाए। यहां तक कि रिलीज के लिए भी लॉन्ग वीकेंड चुना और गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले फिल्म का रिलीज किया।
यह भी पढ़ें- Fighter Worldwide Collection: दुनियाभर में बजा 'फाइटर' का डंका, 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की तैयारी पूरी
कमाई करना हुआ मुश्किल
फाइटर में एक्शन, ड्रामा, इमोशन और हॉटनेस समेत हर तड़का लगाने की कोशिश की है। फिल्म ने शुरुआत में बिजनेस करने में फुर्ती दिखाई, लेकिन वीकेंड खत्म होते ही थकने लगी। फिल्म को रिलीज हुए अभी 13 दिन ही हुए है और मुकाबले में दूसरी कोई बड़ी फिल्म भी नहीं है, फिर भी फाइटर की कमाई गिरती चली जा रही है।
अब तक किया कितना बिजनेस ?
फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को फिल्म से काफी उम्मीदें थे, लेकिन दर्शक फाइटर देखने में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। मंगलवार को भी फिल्म का बिजनेस निराशाजनक रहा। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन की रिपोर्ट के अनुसार, 6 फरवरी को फाइटर ने दुनिया भर में सिर्फ 5.81 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही रिलीज के 13 दिनों में वर्ल्डवाइड 318 करोड़ की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें- Fighter Worldwide Collection: 'फाइटर' का एक्शन नहीं कर पा रहा इम्प्रेस, दूसरे सोमवार को लुढ़का फिल्म का बिजनेस
- दिन 1- ₹ 36.04 करोड़
- दिन 2- ₹ 64.57 करोड़
- दिन 3- ₹ 56.19 करोड़
- दिन 4- ₹ 52.74 करोड़
- दिन 5- ₹ 16.33 करोड़
- दिन 6- ₹ 14.95 करोड़
- दिन 7- ₹ 11.70 करोड़
- दिन 8- ₹ 10.24 करोड़
- दिन 9- ₹ 9.75 करोड़
- दिन 10-₹ 15.19 करोड़
- दिन 11-₹ 18.46 करोड़
- दिन 12-₹ 6.69 करोड़
- दिन 13-₹ 5.81 करोड़