Friday Movies: इस शुक्रवार अकेले नहीं 'भाईजान', बॉक्स ऑफिस से OTT तक कम्पनी देने आ रहीं इतनी फिल्में
Friday Movies In Cinemas And OTT किसी का भाई किसी की जान इस शुक्रवार रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म है। कई साल बाद सलमान की फिल्म ईद पर आ रही है। इसीलिए इस फिल्म से काफी उम्मीदें की जा रही हैं।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 20 Apr 2023 04:22 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बस कुछ घंटों बाद 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी और सलमान खान के फैंस का इंतजार खत्म होगा। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल 'किसी का भाई किसी की जान' से ट्रेड को बहुत उम्मीदें हैं।
शाह रुख खान की 'पठान' के बाद यही वो फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई का पहाड़ खड़ा कर सकती है। ईद का मौका होने की वजह से भी उम्मीदें उफान पर हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी, इसका अंदाजा काफी हद तक ओपनिंग कलेक्शंस से हो जाएगा।
वैसे, सलमान बॉक्स ऑफिस पर अकेले नहीं होंगे। वहीं, ओटीटी स्पेस में भी कई फिल्में आ रही हैं। सिनेमाघरों में किसी का भाई किसी की जान के साथ 'चेंगि'ज और हॉरर फिल्म 'इविल डेड राइज' रिलीज हो रही हैं।
चेंगिज
'चेंगिज', बंगाली फिल्म है, जो हिंदी में भी रिलीज की जा रही है। बंगाली सिनेमा की यह पहली फिल्म है, जो मूल भाषा के साथ हिंदी में भी रिलीज हो रही है। फिल्म में बंगाली सिनेमा के सुपरस्टार जीत लीड रोल में हैं। इस गैंगस्टर ड्रामा में रोहित रॉय, सुष्मिता चटर्जी और शतफ फिगार प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। जीत ने इस फिल्म का प्रचार दिल्ली और मुंबई में भी किया है।