13 सालों तक बॉक्स ऑफिस पर 'अजेय' रहे थे Sunny Deol, फिल्मों की धुआंधार कमाई ने मेकर्स की जेब कर दी थी गर्म
41 साल पहले सनी देओल (Sunny Deol) ने हिंदी सिनेमा में बतौर कलाकार धमाकेदार एंट्री की थी। इंडस्ट्री में उनका दबदबा करियर की शुरुआत से कायम है। जिसके चलते 80 से लेकर 90 के दशक में उनकी कई मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई भी की थी। आइए इस लेख में सनी (Sunny Deol Box Office Record) की उन फिल्मों के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर जैसे कलाकारों ने 80 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। उस दौर में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) भी अपने बड़े बेटे अजय देओल उर्फ सनी देओल को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में थे। सनी ने निर्देशक राहुल रवैल की फिल्म बेताब से सिनेमा जगत में डेब्यू किया था।
सनी का डेब्यू चॉकलेटी रोमांटिक ब्वॉय के तौर पर हुआ, लेकिन उनके तेवरों ने जल्द ही उन्हें बॉलीवुड का एक्शन किंग बना दिया। सनी (Sunny Deol) के चार्म और एक्शन का असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिखने लगा था और कमाई के मामले में भी उनकी फिल्मों ने धमाका करना भी शुरू कर दिया था। इस लेख में जानते हैं कि करियर के शुरुआती दौर में उनकी कौन-कौन सी मूवीज ने बेहतरीन कारोबार किया था।
बेताब (Betaab)
सनी की पहली फिल्म बेताब 1983 में रिलीज हुई थी। अमृता सिंह ने भी इस फिल्म से डेब्यू किया था। रोमांटिक थ्रिलर के तौर पर बेताब सुपरहिट साबित हुई। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर उस वक्त 6.74 करोड़ की कमाई की थी। मालूम हो कि बेताब की शूटिंग कश्मीर की वादियों में हुई थी। जिस जगह फिल्म शूट हुई थी, उसे आज भी बेताब घाटी के नाम से जाना जाता है।ये भी पढ़ें- 7 साल तक Bobby Deol ने किया था बॉक्स ऑफिस पर राज, फिल्मों की कमाई ने भर दी थी मेकर्स की तिजोरी
अर्जुन (Arjun)
बेताब के बाद डायरेक्टर राहुल रवैल और सनी देलोल की जोड़ी 1985 में फिल्म अर्जुन लेकर आई। इस मूवी में डिंपल कपाड़िया संग सनी की जोड़ी बनी। सनी एंग्री यंगमैन के अवतार में दिखे थे। राजनीतिक भ्रष्टाचार के खिलाफ नायक की लड़ाई दिखाती अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ का कारोबार किया था।