Gadar 2 Collection Day 18: 'गदर 2' का सभी फिल्मों पर चला जोरदार 'हथौड़ा' , सोमवार के बाद कुल इतनी कमाई
Gadar 2 Collection Day 18 सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 ने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। तारा सिंह का हथौड़ा शुरुआत से ही हर फिल्म पर चला। इंडिया में 456 करोड़ का बिजनेस फिल्म ने रविवार तक कर लिया था। जानिए गदर 2 ने इंडिया और वर्ल्डवाइड अब तक टोटल कितनी कमाई कर ली है।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 29 Aug 2023 07:44 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Collection Day 18: सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म 'गदर 2' शुरुआत से ही काफी अच्छा बिजनेस कर रही है। अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर फिल्म को 22 साल बाद दोगुना प्यार मिल रहा है। पूरे देश की ऑडियंस 'तारा सिंह' उर्फ सनी देओल के साथ मिलकर 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं।
पहले और दूसरे वीकेंड के बाद, सनी देओल की फिल्म की तीसरा वीकेंड भी काफी धमाकेदार किया और 'गदर 2' ने रविवार को इंडिया में 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। सोमवार के बाद अब तक फिल्म की इंडिया में कितनी कमाई हुई है। यहां पर पढ़ें फिल्म का टोटल कलेक्शन-
सोमवार को सनी देओल की 'गदर 2' कर पाई इतना बिजनेस
रविवार को सनी देओल की फिल्म ने आयुष्मान खुराना की मूवी 'ड्रीम गर्ल 2' को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया था। इस फिल्म ने टोटल सिंगल डे पर 17 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, अब सोमवार को वर्किंग डे का असर सिर्फ 'ड्रीम गर्ल 2' पर ही नहीं, बल्कि 'गदर 2' पर भी काफी पड़ा।सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को सनी देओल-अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर इस फिल्म की सिंगल डे कमाई महज 4.5 करोड़ ही हो पाई। इंडिया में 'गदर 2' का अब तक का टोटल कलेक्शन 460.55 करोड़ तक पहुंच चुका है। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि 'जवान' की रिलीज से पहले ही ये फिल्म 500 करोड़ कमा सकती है।
View this post on Instagram
वर्ल्डवाइड भी सनी देओल की फिल्म ने 600 करोड़ का आंकड़ा किया पार
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' वर्ल्डवाइड बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भी ज्यादा तेज दौड़ रही है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में 'दंगल', 'केजीएफ-2' जैसी फिल्मों को पहले ही पीछे छोड़ दिया है। सनी देओल की फिल्म ने रविवार को दुनियाभर में लगभग 593 करोड़ की कमाई की थी।सोमवार को सनी देओल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 'गदर' मचाते हुए 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म का निर्देशक अनिल शर्मा ने किया है। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने सनी देओल के बेटे जीते का किरदार निभाया है।