Gadar 2 Box Office Collection: 36वें दिन कमाई के लिए तरसी 'गदर 2', महज इतने लाख रहा फिल्म का कलेक्शन
Gadar 2 Day 36 Collection बॉक्स ऑफिस पर पठान के बाद 500 करोड़ का कारोबार करने वाली इस साल की दूसरी फिल्म गदर 2 बनी है। लगातार 4 सप्ताह तक बंपर कमाई करने वाली सनी देओल की गदर 2 अब 1 करोड़ की कमाई के लिए तरह रही है। जिसका अनुमान आप डायरेक्टर अनिल शर्मा की इस मूवी के 36वें दिन के आंकड़े से लगा सकते हैं।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Sat, 16 Sep 2023 07:43 AM (IST)
नई दिल्ली जेएनएन: Gadar 2 Day 36 Box Office Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' की इस साल की दूसरी ऐसी फिल्म बनी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार किया। शुरुआत हफ्तों में लगातार डबल डिजिट में कमाई करने वाली 'गदर 2' अब रिलीज के 36वें दिन सिंघल डिजिट में स्कोर करने के लिए भी तरस रही है।
शाह रुख खान की 'जवान' की रिलीज के बाद से 'गदर 2' के कलेक्शन पर ग्रहण से लग गया है। इस बीच 'गदर 2' के लेटेस्ट कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो सनी देओल की फिल्म की खस्ता हालत बयां कर रहे हैं।
36वें दिन 'गदर 2' ने की इतनी कमाई
डायरेक्टर अनिल शर्मा के निदर्शेन में बनी 'गदर 2' साल 2001 में रिलीज हुई उनकी ब्लॉकब्सटर मूवी 'गदर-एक प्रेम कथा' का सीक्वल रही। आलम ये रहा कि तारा और सकीना की जोड़ी को लोगों ने 22 साल बाद भी उतना ही प्यार दिया, जो पहले दिया था।फिल्म की स्टोरीलाइन और सनी देओल के धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस की वजह से 'गदर 2' ने सिनेमाघरों में जमकर धूम मचाई, जिसके चलते लगातार कई सप्ताह तक इस फिल्म ने डबल डिजिट में कलेक्शन किया था, लेकिन रिलीज के 36 दिन बाद अब कहानी थोड़ी पलट गई है और 'गदर 2' प्रतिदिन 1 करोड़ के कलेक्शन के लिए भी संघर्ष कर रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' ने 36वें दिन अनुमानित करीब 45 लाख की कमाई की है। इस कलेक्शन के आंकड़े से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का आखिरी दौर चल रहा है।