Move to Jagran APP

Gadar 2 Box Office Day 48: 'गदर 2' के बिजनेस पर लगेगा पूर्णविराम? मुकाबले में आई 'फुकरे 3' और 'द वैक्सीन वॉर'

Gadar 2 Box Office Collection Day 48 सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज के लगभग दो महीने पूरे करने वाली है। फिल्म ने अब तक छप्परफाड़ कमाई कर ली है लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। यहां तक कि शाह रुख खान की जवान भी तारा सिंह का सफाया नहीं कर पाई। अब मुकाबले में फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर आ गई हैं।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 28 Sep 2023 08:52 AM (IST)
Hero Image
Gadar 2 Box Office Collection Day 48, Instagram Image
नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Box Office Collection Day 48: सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। 22 सालों बाद लौटी उनकी फिल्म गदर 2 ने पहले से भी शानदार बिजनेस किया। तारा सिंह, सकीना और पाकिस्तान के इर्द- गिर्द बुनी कहानी लोगों को पसंद आई। नतीजन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की स्पीड से बिजनेस किया।

गदर 2 ने अपनी लागत बहुत पहले ही निकाल ली है और छप्परफाड़ मुनाफा भी कमा लिया है। फिर भी गदर 2 थिएटर्स में टिकी हुई है। रिलीज के बाद अब फिल्म ने अब बॉक्स ऑफिस पर 48 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। बिजनेस में अब काफी गिरावट आ चुकी है, लेकिन गदर 2 कलेक्शन करती जा रही है।

यह भी पढ़ें- Gadar 2 Box Office Day 47: 'जवान' की आंधी में जड़ें जमाए खड़ी है 'गदर 2', बिजनेस में बस कुछ करोड़ का अंतर

जवान से नहीं डरी गदर 2

शाह रुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर भयंकर आंधी लाई, लेकिन गदर 2 का सफाया नहीं कर पाई। अब 28 सितंबर को फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर जैसी नई फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो गई है। दोनों ही फिल्में गदर 2 के लिए एक बड़ा मुकाबला साबित हो सकती है।

दो नई फिल्मों से मुकाबला

द वैक्सीन वॉर, द कश्मीर फाइल्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके विवेक अग्निहोत्री की फिल्म है। वहीं, फुकरे 3 भी सुपरहिट फ्रेंचाइजी की फिल्म है। दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत दावेदारी रखती है। अब देखना ये होगा कि क्या ये गदर 2 की कितनी जल्दी छुट्टी कर पाती है।

यह भी पढ़ें- Jawan Box Office Day 20: 'जवान' ने 600 करोड़ क्लब पर साधा निशाना, गिरते कलेक्शन के बीच मंजिल हुई मुश्किल

गदर 2 की धमाकेदार वापसी

गदर 2 ने बिजनेस रिपोर्ट की ओर नजर डाले तो फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी। पहले दिन ही 40 करोड़ के साथ खाता खोला। वहीं, ओपनिंग वीकेंड में 134.88 करोड़ कमा लिए। पहले हफ्ते में बिजनेस 284.63 करोड़ तो दूसरे हफ्ते में जंप मारते हुए 419.10 करोड़ पहुंच गया।

48 दिनों में गदर 2 का बिजनेस

गदर 2 के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है और आगे बढ़ती जा रही है। फिल्म की रफ्तार अब मंद पड़ गई है। कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk के अर्ली ट्रेंड्स के अनुसार, गदर 2 ने बुधवार को देशभर में लगभग 30 लाख रुपये कमाए है। इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज के 48 दिनों में 524.30 करोड़ के करीब बिजनेस कर लिया है।