Gadar 2 Box Office Day 6: 'गदर 2' के आगे बॉक्स ऑफिस भी घुटने टेकने को मजबूर, 250 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन
Gadar 2 Box Office Collection Day 6 सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर दौड़ लगा रही है। महज 6 दिनों में फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं अब गदर 2 ने 300 करोड़ क्लब की ओर अपने कदम बढ़ाने शुरु कर दिए जिसे कुछ ही दिनों में फिल्म आराम से पार कर सकती है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 17 Aug 2023 08:03 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Box Office Collection Day 6: सनी देओल की फिल्म गदर 2 अपने नाम के अनुसार काम कर रही है। फिल्म ने रिलीज होते ही गदर मचाना शुरू कर दिया है। अब तो बॉक्स ऑफिस घुटने टेकते हुए नजर आ रहा है।
गदर 2 ने हाल ही में 200 करोड़ क्लब में एंट्री की थी। अब फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिर भी गदर 2 रुकने को तैयार नहीं हो रही है, क्योंकि फिल्म अब 300 करोड़ की ओर बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रही है।
गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई
गदर 2 को रिलीज हुए अभी महज 6 दिन हुए हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। ओपनिंग डे पर गदर 2 ने 40 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। वहीं, दूसरे दिन ये आंकड़ा 43 और तीसरे दिन 51 करोड़ के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही गदर 2 ने ओपनिंग वीकेंड पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए 134.88 करोड़ कमा लिए।200 करोड़ में यूं मारी एंट्री
गदर 2 ने वर्क डेज में भी टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ छूटने नहीं दी। फिल्म ने मंडे टेस्ट में ट्रेड एनालिस्ट्स और दर्शकों को हैरान करते हुए 38 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस पर तो गदर 2 ने छप्परफाड़ कमाई की और सीधा 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली।250 करोड़ के ऊपर पहुंचा कलेक्शन
गदर 2 ने 15 अगस्त को छुट्टी का फायदा उठाते हुए 55.40 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। वहीं, अब 16 अगस्त की बात करें तो बिजनेस में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन फिल्म फिर भी 250 करोड़ क्लब में पहुंचने में सफल रही। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को देशभर में लगभग 34.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 का लाइफ टाइम कलेक्शन 263.48 करोड़ हो गया है।
- 1 दिन- 40.10 करोड़
- 2 दिन- 43.08 करोड़
- 3 दिन- 51.70 करोड़
- 4 दिन- 38.70 करोड़
- 5 दिन- 55.40 करोड़
- 6 दिन- 34.50 करोड़