Move to Jagran APP

Gadar 2 Box Office Day 46: 'तारा सिंह' बने 'जवान' के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा, 46वें दिन पर भी बंपर कमाई

Gadar 2 Box Office Day 46 Collection तारा सिंह की गड्डी का बॉक्स ऑफिस पर ब्रेक ही नहीं लग रहा है। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को थिएटर में लगे हुए 46 दिन हो चुके हैं और अब ये जवान के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा बन गयी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 ने सोमवार को अच्छा खासा कलेक्शन किया है।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 26 Sep 2023 08:52 AM (IST)
Hero Image
Gadar 2 Box Office Day 46 Collection / Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Box Office Day 46 Collection: 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल लाने का निर्णय मेकर्स का एकदम सही साबित हुआ। 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई 'गदर 2' सनी देओल और अमीषा पटेल दोनों के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। इस बात का अनुमान शायद सनी देओल को भी नहीं होगा कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा देगी।

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज को 46 दिन बीत चुके हैं, लेकिन फिल्म अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ टिकी हुई है, बल्कि शानदार बिजनेस कर रही है। 'जवान' की कमाई के आगे 'तारा सिंह' की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 46वें दिन 'गदर 2' ने की इतनी कमाई

'गदर 2' की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी। हालांकि, शाह रुख खान-नयनतारा की फिल्म 'जवान' के क्रेज के बीच शुरुआत में इस फिल्म की कमाई के अचानक काफी गिरावट आई थी, लेकिन अब एक बार फिर से 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर ट्रैक पर लौट चुकी है।

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Day 45: 'तारा सिंह' की गड्डी पर ब्रेक लगाने में फेल 'जवान', 45 दिन बाद भी 'गदर 2' का कहर

45वें दिन रविवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 65 लाख का सिंगल डे बिजनेस करने वाली सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म ने सोमवार को सिंगल डे पर 25 लाख रुपए का बिजनेस किया। 'गदर 2' का ये कलेक्शन 46वें दिन के हिसाब से काफी अच्छा है। 'गदर 2' ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 523.79 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जबकि ग्रॉस ये फिल्म 617.75 करोड़ कमा चुकी है।

गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 46 डेज-

गदर 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 686 करोड़ रुपए
गदर 2 इंडिया नेट कलेक्शन 523.79 करोड़ रुपए
गदर 2 इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 617.75 करोड़ रुपए
ओवरसीज कलेक्शन 65.5 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड भी 'गदर 2' के कलेक्शन में हुई बढ़ोतरी

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' इंडिया में तो शानदार बिजनेस कर रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड इस फिल्म का उतना क्रेज नहीं है। दुनियाभर में कमाई के मामले में सनी देओल-अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर ये फिल्म काफी समय तक 684 करोड़ पर अटकी रही। लेकिन 46वें दिन सोमवार के बाद 'गदर 2' की वर्ल्डवाइड कमाई में बढ़ोतरी हुई है।

इस फिल्म ने दुनियाभर में टोटल 686 करोड़ का टोटल नेट कलेक्शन किया है। ओवरसीज 'गदर 2' ने 65.54 करोड़ की कमाई कर ली है। 'गदर 2' इंडिया में भले ही 'जवान' के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा बनी हो, लेकिन वर्ल्डवाइड किंग खान की फिल्म ने सनी देओल की फिल्म को काफी पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: Dharmendra on Gadar 2 Success: 'गदर 2' की सक्सेस पर भावुक हुए धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'