Move to Jagran APP

Gadar 2: तारा सिंह ने तोड़ा 'संजू' का घमंड, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी की टॉप 5 फिल्मों में गदर 2 शामिल

Gadar 2 Enters In Top 5 Hindi Grossing Film अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी गदर 2 हर नए दिन के साथ अपना बिजनेस बढ़ाती जा रही है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। अब सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने एक और कारनामा कर दिखाया है। इसके साथ ही कमाई के मामले में संजू और पीके को पीछे छोड़ दिया है।   

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 21 Aug 2023 04:40 PM (IST)
Hero Image
Gadar 2 Enters In Top 5 Hindi Grossing Film
नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Enters In Top 5 Hindi Grossing Film: सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के 10 दिन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही गदर 2 ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया हौ। मूवी अब हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो गई है।

गदर 2 ने रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को इतना कलेक्शन कर लिया कि फिल्म अब रणबीर कपूर की संजू को पछाड़ चुकी है। इसके साथ ही गदर 2 टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।

गदर 2 ने 20 अगस्त को देशभर में 38.90 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का लाइफटाइम नेट कलेक्शन 375. 10 करोड़ हो गया है। गदर 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर आ गई है। इस लिस्ट में शामिल बाकी फिल्में इस तरह है...

पठान

शाह रुख खान की पठान इस लिस्ट में सबसे ऊपर बनी हुई है। जनवरी 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 543.05 करोड़ का नेट बिजनेस किया था।

बाहुबली 2

एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 सिनेमा के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी। प्रभास स्टारर इस फिल्म ने 510.99 करोड़ का नेट बिजनेस किया था।

केजीएफ 2

हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में कन्नड़ एक्टर यश की मूवी केजीएफ 2 तीसरे नंबर पर है। इस फिल्म ने 435.33 करोड़ का नेट बिजनेस किया था।

दंगल

आमिर खान की दंगल 387.38 करोड़ के नेट लाइफटाइम कलेक्शन के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

गदर 2

10 दिनों में सनी देओल और अमीषा कोइराला की गदर 2 ने 375.10 करोड़ की नेट कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गई है। गदर 2 ने संजू को मात दी है, जिसने भारत में 342.53 करोड़ का नेट बिजनेस किया था।