Move to Jagran APP

Godzilla x Kong Box Office: 'गॉडजिला x कॉन्ग' के आगे चकनाचूर हुईं ये फिल्में, बनी इंडियन बॉक्स ऑफिस की नंबर 1 मूवी

हॉलीवुड से आई फिल्मों में कहानी के अलावा वीएफएक्स भी एक कारण होता है जिसकी वजह से वह चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में अमेरिकन मॉन्स्टर फिल्म गॉडजिला x कॉन्ग द न्यू अम्पायर रिलीज हुई जिसने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इस फिल्म को कुछ बड़ी और बेहतरीन इंडियन फिल्मों के साथ रिलीज किया गया है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Mon, 01 Apr 2024 09:22 AM (IST)
Hero Image
'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू अम्पायर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Godzilla x Kong: The New Empire Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अलग-अलग जॉनर की एक से बढ़कर एक फिल्मों ने दस्तक दी है। इसमें हिंदी मूवीज की 'क्रू' के अलावा साउथ की 'आडुजीविथम: द गोट लाइफ' शामिल है, तो अंग्रेजों की तरफ से आई 'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू अम्पायर' धमाका मचा रही है। 

'गॉडजिला x कॉन्ग...' दे रही कड़ी मात

एडम विंगार्ड के डायरेक्शन में बनी 'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू अम्पायर' भारतीय बॉक्स ऑफिस काफी पसंद की जा रही है। ये फिल्म हर रोज दमदार कमाई कर रही है। मूवी को इतना तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है कि इसके आगे हाल ही में रिलीज हुई इंडियन फिल्मों का रंग फीका पड़ता नजर आ रहा है।

'गॉडजिला x कॉन्ग...' ने कर डाली इतनी कमाई

'गॉडजिला x कॉन्ग' फिल्म ने 13.25 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली थी। इंग्लिश लैंग्वेज के बाद मूवी का सबसे ज्यादा कलेक्शन हिंदी में ही आ रहा है।

कलेक्शन डे कलेक्शन (करोड़ में)
पहला दिन

13.25

दूसरा दिन 12.25
तीसरा दिन 13.5
टोटल 39

'क्रू' का निकाला दम

करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म 'क्रू' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। ये मूवी भी 29 मार्च को रिलीज हुई थी। ओपनिंग वीकेंड तक फिल्म ने 29.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यानी 'गॉडजिला x कॉन्ग' मूवी से यह करीब 10 करोड़ तक पीछे है।

'द गोट लाइफ' को भी छोड़ा पीछे

इसी तरह कलेक्शन की रेस में बनी रही फिल्म 'आडुजीविथम- द गोट लाइफ' भी 'गॉडजिला x कॉन्ग' मूवी को कांटे की टक्कर दे रही है, लेकिन कमाई के मामले में पीछे है। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का टोटल कारोबार 30 करोड़ तक हो गया है। 

'गॉडजिला x कॉन्ग' फिलहाल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 फिल्म बन कर सामने आई है। इंग्लिश भाषा में फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 35.18 प्रतिशत रही है। हिंदी भाषा से फिल्म ने टोटल 10.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह मॉन्स्टरवर्स सागा न सिर्फ डोमेस्टिक कलेक्शन में, बल्कि यूएस बॉक्स ऑफिस पर भी नंबर 1 फिल्म बनकर सामने आई है। वहां मूवी ने 8 करोड़ तक का बिजनेस किया है।

यह भी पढ़ें: चुनाव के मौसम में बायोपिक और सामाजिक फिल्मों की बहार, 2019 की तरह इस साल भी जारी सिलसिला