Move to Jagran APP

Box Office:गोलमाल अगेन की दूसरे हफ़्ते की कमाई में बड़ी गिरावट

ये माना जा रहा है कि अजय देवगन एंड गैंग स्टारर गोलमाल अगेन का कलेक्शन 200 करोड़ तक पहुंच सकता है क्योंकि आने वाले समय में उसे किसी बड़ी फिल्म से ख़तरा नहीं है ।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 04 Nov 2017 11:44 AM (IST)
Box Office:गोलमाल अगेन की दूसरे हफ़्ते की कमाई में बड़ी गिरावट
मुंबई। बाहुबली 2 के बाद इस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म गोलमाल अगेन के तेज़ी से 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीदों को इस हफ़्ते झटका लगा है और पहले हफ़्ते के मुकाबले दूसरे हफ़्ते में कलेक्शन में बड़ी गिरावट दर्ज़ की गई है ।

रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म गोलमाल ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के दूसरे हफ़्ते के आख़िरी दिन यानि गुरूवार को तीन करोड़ 28 लाख रूपये का कलेक्शन किया है और फिल्म की कमाई अब 182 करोड़ 94 लाख रूपये के करीब पहुंच गई है । हालांकि गोलमाल अगेन 200 करोड़ रूपये की दिशा में तीन से चार करोड़ के स्टेडी कलेक्शन के साथ आगे बढ़ी है लेकिन दूसरे हफ़्ते की कमाई पहले हफ़्ते से करीब 90 करोड़ रूपये कम रही । गोलमाल अगेन ने जहां पहले हफ़्ते में 136 करोड़ आठ लाख रूपये का कलेक्शन किया था वहीं दूसरे हफ़्ते में कमाई सिर्फ 47 करोड़ के आसपास रही । हालांकि जानकारों के मुताबिक अगर इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों के कलेक्शन से तुलना की जाय तो गोलमाल अगेन कई फिल्मों के पहले वीक के कलेक्शन से अपने दूसरे वीक में अच्छी निकली है । गोलमाल अगेन ने रितिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग के 181 करोड़ रूपये के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और अब नज़र बाजीराव मस्तानी और ये जवानी है दिवानी के 188 करोड़ के कलेक्शन पर है ।

यह भी पढ़ें:Box Office:गोलमाल अगेन की नई घेराबंदी, अब रितिक, दीपिका और रणवीर निशाने पर

ये माना जा रहा है कि अजय देवगन एंड गैंग स्टारर गोलमाल अगेन का कलेक्शन 200 करोड़ तक पहुंच सकता है क्योंकि आने वाले समय में उसे किसी बड़ी फिल्म से ख़तरा नहीं है । दीपिका पादुकोण की पद्मावती एक दिसंबर और सलमान खान की टाइगर ज़िंदा है 22 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है । बस सवाल ये है कि 200 करोड़ कब ?