10 साल तक बॉक्स ऑफिस के 'हीरो नं-1' बने रहे थे Govinda, फिल्मों की कमाई से मेकर्स हो गए थे अमीर
गोविंदा (Govinda) फिल्म इंडस्ट्री के वो कलाकार हैं जिनका डेब्यू 80 के दशक में हुआ था। अपने दौर में गोविंदा की फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लंबी कतार लगा करती थी और वह सिनेमा के हीरो नंबर-1 कहलाए जाने लगे। 1990 में गोविंदा का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कैसा था और उनकी कौन-कौन सी मूवीज ने धमाकेदार कमाई की आइए जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जहां एक तरफ सनी देओल, सलमान खान और शाह रुख खान जैसे कलाकारों को बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जाता है। वहीं दूसरी तरफ गोविंदा (Govinda) भी उन अभिनेताओं में शुमार रह चुके हैं, जिनकी मूवीज ने 90 के दशक में कमाई के मामले में धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाया था।
आज की जेनेरेशन बेशक गोविंदा को उतना बड़ा सुपरस्टार नहीं मानती हो, लेकिन अपने जमाने में उनका कोई मुकाबला नहीं था। आइए जानते हैं कि 90 के दशक में गोविंद की वो कौन सी फिल्में थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई में कमाल कर के दिखाया था और इंडस्ट्री का हीरो नंबर-1 बनाया।
खुदगर्ज (Khudgarj)
1986 में लव 86 से इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले गोविंदा की सफल फिल्मों का सिलसिला एक साल बाद खुदगर्ज की रिलीज से आंरभ हुआ। राकेश रोशन के निर्देशन में बनने वाली इस मूवी में गोविंदा के अलावा जितेंद्र, नीलम कोठारी, अमृता सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कलाकार भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- अनबन की खबरों के बीच कृष्णा अभिषेक ने शेयर किया Govinda के साथ वीडियो, लिखा- ये नहीं होते तो मैं यहां खड़ा ना होता
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सफल साबित हुई और इसका कलेक्शन 4.75 करोड़ रहा था।