Move to Jagran APP

Guntur Kaaram Box Office Day 3: महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' पर नोटों की बारिश, संडे को खाते में आए इतने करोड़

Guntur Kaaram Box Office Day 3 Collection महेश बाबू स्टारर फिल्म गुंटूर कारम ने साल की शुरुआत धमाकेदार ओपनिंग के साथ की। सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने तीन दिनों 60 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। शुक्रवार और शनिवार को ताबड़तोड़ नोट छापने के बाद गुंटूर कारम ने रविवार को भारत में कितना कारोबार किया है। जानिए यहां।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 15 Jan 2024 10:19 AM (IST)
Hero Image
गुंटूर कारम ने रविवार को किया इतना कारोबार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Guntur Kaaram Box Office Collection Day 3: फिल्म 'सरकारु वारी पाता' की सक्सेस के बाद महेश बाबू (Mahesh Babu) 2024 में 'गुंटूर कारम' (Guntur Kaaram) लेकर आए, जो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।

त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी तेलुगु एक्शन थ्रिलर 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई। महेश बाबू ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। इसके ट्रेलर ने दर्शकों के बीच ऐसी छाप छोड़ी कि रिलीज होते ही थिएटर्स दर्शकों से फुल हो गए। पहले दिन मूवी ने 40 करोड़ के साथ खाता खोला था। 

यह भी पढ़ें- Guntur Kaaram Box Office Collection Day 2: महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' चला जादू, दूसरे दिन की कमाई रही इतनी

रविवार को कम नहीं हुआ गुंटूर कारम का चार्म

'कैप्टन मिलर', 'मैरी क्रिसमस' और 'हनु मैन' जैसी फिल्मों के साथ रिलीज हुई 'गुंटूर कारम' ने 41.3 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। शनिवार को कमाई में गिरावट आई थी, लेकिन फिर भी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर ली थी। शनिवार को कारोबार 13 करोड़ था। बात करें रविवार की तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 'गुंटूर कारम' के बिजनेस में बढ़ोतरी हुई है।

View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 14.25 करोड़ का बिजनेस किया है। तीन दिनों में फिल्म ने कुल 69.10 करोड़ कमा लिए हैं। इस हफ्ते तक फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के आसार नजर आ रहे हैं।

गुंटूर कारम कास्ट और कहानी

'गुंटूर कारम' की कहानी गुंटूर शहर के अंडरवर्ल्ड के राजा की कहानी है, जिसे एक ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है जो पत्रकार होती है और शहर में हो रहे अवैध गतिविधियों को उजागर करती है। फिल्म में महेश बाबू के साथ श्रीलाला, मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, राम्या कृष्णा, प्रकाश राज और मुकेश ऋषि ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्माण एस. राधा कृष्णा, सूर्यदेवरा नागा वामसी ने किया है, जबकि निर्देशन का जिम्मा त्रिविक्रम श्रीनिवास के हाथों में था। 

यह भी पढ़ें- Guntur Kaaram: 'गुंटूर कारम' देखने को बेताब Shah Rukh Khan, महेश बाबू के लिए कही ये बात