Guntur Kaaram Box Office Day 7: गुंटूर कारम पर गुरुवार को हुई नोटों की बरसात, सात दिनों में किया ये कमाल
Guntur Kaaram Box Office Day 7 Collection गुंटूर कारम पर बॉक्स ऑफिस पर लगातार नोटों की बरसात हो रही है। छह दिनों के अंदर ही 100 करोड़ से ज्यादा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाने वाली मूवी गुंटूर कारम ने हनु मैन से लेकर कैप्टन मिलर तक की हालत खस्ता कर दी है। गुरुवार का दिन भी गुंटूर कारम के लिए अच्छा साबित हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Guntur Kaaram One Week Collection: महेश बाबू की तेलुगु फिल्म गुंटूर कारम हर दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। त्रिविक्रम श्रीनिवास की इस फिल्म के आगे 'हनु मैन' और धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' भी पानी भरते नजर आ रहे हैं। इस मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म को इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
12 जनवरी 2024 को पांच फिल्मों के साथ गुंटूर कारम की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हुई थी। एक हफ्ते के अंदर जी साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ने अन्य फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब कर दी है। चलिए जानते हैं कि एक हफ्ते में गुंटूर कारम का कितना कलेक्शन हुआ है।
वन वीक से पहले ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई गुंटूर कारम
महेश बाबू अपनी फिल्मों को सिर्फ तेलुगु भाषा में ही रिलीज करते हैं और ऐसा ही कुछ 'गुंटूर कारम' के साथ भी हुआ। जहां धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' और वारालक्ष्मी की फिल्म 'हनु मैन' पैन इंडिया रिलीज हुई, तो वहीं 'गुंटूर कारम' को सिर्फ एक ही भाषा में मेकर्स ने रिलीज किया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसके बावजूद महेश बाबू की फिल्म का जलवा रहा।यह भी पढ़ें: Guntur Kaaram Box Office Day 6: बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी 'गुंटूर कारम', छह दिनों में ये जादुई आंकड़ा पार
छह दिनों के अन्दर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस करने वाली गुंटूर कारम की गुरूवार की कमाई भी काफी अच्छी रही। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुंटूर कारम ने गुरूवार यानी कि रिलीज के सातवें दिन पर सिंगल डे 4.65 करोड़ का टोटल बिजनेस किया। इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक टोटल कलेक्शन 106.4 करोड़ हुआ है।
गुंटूर कारम ने एक हफ्ते में कमाए इतने करोड़-
- इंडिया नेट कलेक्शन- 106.4 करोड़
- इंडिया ग्रॉस कलेक्शन - 119.6 करोड़
- वर्ल्ड वाइड कलेक्शन- 173. 74 करोड़
- ओवरसीज कलेक्शन- 29 करोड़
- तेलुगु सिंगल डे कलेक्शन- 4.65 करोड़