Move to Jagran APP

Guntur Kaaram Worldwide Collection: 200 करोड़ से बस इतनी है 'गुंटूर कारम' की दूरी, वीकेंड पर हो सकती है पूरी

Guntur Kaaram Worldwide Collection महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर बोल रहा है। 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्मों कैप्टन मिलर और हनु मैन सहित फिल्मों को गुंटूर कारम ने कमाई में पीछे छोड़ दिया है। इंडिया के साथ-साथ वर्ल्ड वाइड भी ये मूवी तेज रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर भाग रही है। 200 करोड़ से गुंटूर कारम बस इतनी दूर है।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 19 Jan 2024 06:33 PM (IST)
Hero Image
गुंटूर कारम ने वर्ल्ड वाइड वन वीक में की इतनी कमाई / फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Guntur Kaaram Worldwide Collection One Week: महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो 'कैप्टन मिलर' और 'हनु मैन' की हालत पस्त कर ही दी है। इंडिया के अलावा वर्ल्ड वाइड भी महेश बाबू की मूवी का बोलबाला देखने को मिल रहा है।

छह दिनों के अंदर ही 150 से ज्यादा करोड़ कमाने वाली तेलुगु फिल्म 'गुंटूर कारम' अब जल्द ही दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार बैठी है। गुरूवार को भी वर्ल्ड वाइड इस फिल्म की दुनियाभर में काफी अच्छी कमाई हुई है।

गुंटूर कारम की वर्ल्ड वाइड हुई है इतनी कमाई

गुंटूर कारम बॉक्स ऑफिस पर चार बड़ी फिल्मों से टकराई थी, जिसमें धनुष की कैप्टन मिलर, तजा सज्जा की 'हनु मैन', कटरीना कैफ-विजय सेतुपति की 'मैरी क्रिसमस और अयलान शामिल है। इन सभी फिल्मों में साउथ के बड़े सुपरस्टार्स हैं।

यह भी पढ़ें: Guntur Kaaram Box Office Day 7: गुंटूर कारम पर गुरुवार को हुई नोटों की बरसात, सात दिनों में किया ये कमाल

हालांकि, इन सब पैन इंडिया रिलीज फिल्मों के बीच 'गुंटूर कारम' तूफानी रफ्तार से दौड़ रही है। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजय बालन ने हाल ही में फिल्म के गुरुवार की कमाई के आंकड़े शेयर किये हैं। इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 180.85 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। गुरुवार को मूवी ने दुनियाभर में सिंगल डे पर 7.11 करोड़ की कमाई की है।

ओवरसीज गुंटूर कारम की हुई इतनी कमाई

महेश बाबू की साउथ में एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी फिल्मों का साउथ में तो काफी अच्छा बिजनेस होता ही है, लेकिन इसी के साथ ओवरसीज भी उनकी फिल्मों का बिजनेस काफी अच्छा रहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुंटूर कारम का ओवरसीज कलेक्शन सात दिनों में 31 करोड़ के आसपास पहुंचा है।

जिस स्पीड से त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, यह फिल्म इस वीकेंड पर ही 200 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी।

यह भी पढ़ें: Guntur Kaaram Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड जारी 'गुंटूर कारम' का धमाका, 200 करोड़ की कमाई से महज इतनी दूर