HanuMan Box Office Day 11: कमजोर पड़ी 'हनु मैन' की शक्तियां, सोमवार को धड़ाम से गिरी कमाई, जानिए कलेक्शन
HanuMan Box Office Collection Day 11 प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी हनु मैन एक सुपरहीरो बेस्ड मूवी है। इस फिल्म से डायरेक्टर ने सिनेमेटिक यूनिवर्स में कदम रखा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की थी। 10 दिनों के अंदर फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है। मगर दूसरे सोमवार को कमाई में गिरावट देखी गई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। HanuMan Box Office Collection Day 11: तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनु मैन' (HanuMan) मच अवेटेड फिल्मों के साथ क्लैश होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाने में कामयाब रही। 10 दिनों तक शानदार कमाई के बाद अब लगता है कि फिल्म की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी तेलुगु एक्शन थ्रिलर 'हनु मैन' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सुपरहीरो बेस्ड मूवी से प्रशांत वर्मा ने सिनेमेटिक यूनिवर्स में डेब्यू किया है। फिल्म की ओपनिंग 8 करोड़ के साथ हुई थी। फिल्म ने पहले वीकेंड में जमकर नोट छापे, लेकिन अब कमाई में गिरावट आ गई है।
गिरी हनुमैन की कमाई
22 जनवरी को एक तरफ पूरा देश अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई, दूसरी ओर 'हनु मैन' की कमाई लुढ़कती दिखाई दी। 10वें दिन फिल्म ने अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन किया था, लेकिन सोमवार को कमाई सबसे ज्यादा कम रही।सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'हनु मैन' ने सिर्फ 5.85 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं, दूसरे रविवार को कमाई 17 करोड़ थी। फिल्म ने 11 दिनों में कुल 137 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- HanuMan के मेकर्स का सराहनीय कदम, प्राण प्रतिष्ठा से पहले Ram Mandir के लिए कर दिया इतने करोड़ का दान
क्या है 'हनु मैन' की कहानी?
'हनु मैन' की कहानी एक ऐसे पागल व्यक्ति माइकल (विनय राय) की है, जो खुद को सुपरमैन समझता है और शक्तियों का भूखा है। सुपरपावर के चक्कर में वह अपने माता-पिता तक को मार डालता है। दूसरी ओर एक शख्स (हनुमंथ) को (तेजा सज्जा) को प्रकृति की तरफ से महाशक्तियां मिल जाती हैं। माइकल, हनुमंथ से शक्तियां हासिल करने के लिए बेताब है। बात करें स्टार कास्ट की तो फिल्म में तेजा सज्जा और विनय राय मेन ली हैं। इसके अलावा अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरतकुमार, सत्या और वेन्नेला किशोर जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। अगले साल प्रशांत वर्मा 'हनु मैन' के सीक्वल के साथ लौटेंगे। यह भी पढ़ें- HanuMan Box Office: शनिवार को 'हनु मैन' की चांदी, बंपर कमाई से 'गुंटूर कारम'-'कैप्टन मिलर' को चटाई धूल