Move to Jagran APP

HanuMan Box Office Day 13: 'फाइटर' की दस्तक से 'हनुमैन' परेशान, बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी बिजनेस की रफ्तार

HanuMan Box Office Collection Day 13 ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मच अवेटेड फिल्म फाइटर (FIghter) 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। जिसका असर हनुमैन के बिजनेस पर साफ दिख रहा है। फिल्म अब तक फुल स्पीड में कलेक्शन कर रही थी लेकिन फाइटर की दस्तक ने हनुमैन को परेशान कर दिया है और कलेक्शन गिरने लगा है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Thu, 25 Jan 2024 07:59 AM (IST)
Hero Image
'फाइटर' की दस्तक से 'हनुमैन' परेशान, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। HanuMan Box Office Collection Day 13: तेलुगु फिल्म 'हनुमैन' को रिलीज हुए अब दो हफ्ते होने वाले हैं। फिल्म ने शुरुआत में तेजी से अपना बिजनेस बढ़ाया। वही, अब कमाई की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। फिर भी फिल्म अपने टारगेट को पाने की पूरी कोशिश कर रही है।

तेलुगु फिल्म 'हनुमैन' ने साउथ के साथ- साथ हिंदी में भी ठीक- ठाक बिजनेस किया। वहीं, अब फिल्म 150 करोड़ क्लब में एंट्री के लिए मशक्कत कर रही है।

यह भी पढ़ें- HanuMan Box Office Day 3: हनु मैन बनी 2024 की पहली हिट, 3 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई, KGF और कांतारा छूटे पीछे

'फाइटर' ने बढ़ाई परेशानी

ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। जिसका असर 'हनुमैन' के बिजनेस पर साफ दिख रहा है। फिल्म अब तक फुल स्पीड में कलेक्शन कर रही थी, लेकिन 'फाइटर' की दस्तक ने 'हनुमैन' को परेशान कर दिया है।

टारगेट पर साधा निशाना

'हनुमैन' पिछले कई दिनों से 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने की कोशिश कर रही है, लेकिन बिजनेस की स्पीड अब धीमी पड़ने लगी है। हालांकि, गिरते- पड़ते ही सही फिल्म कुछ दिनों में अपना ये टारगेट जरुर हासिल कर लेगी।

बिजनेस में आई गिरावट

'हनुमैन' के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें,सोमवार को फिल्म ने 6.95 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, मंगलवार को कलेक्शन 4.65 करोड़ रहा। अब बुधवार की कमाई की ओर नजर डाले, तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार,  बिजनेस में थोड़ी गिरावट आई है।

13 दिनों में कमाए कितने करोड़ ?

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 24 जनवरी को देशभर में 3.50 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'हनुमैन' ने रिलीज के 13 दिनों में लगभग 147.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़ें- HanuMan: 'जय श्री राम' के जयकारे से गूंज उठे थिएटर्स, ओपनिंग डे पर ही तेजा सज्जा की 'हनुमान' ने मचाया गदर

फिल्म की स्टारकास्ट

'हनुमैन' का डायरेक्शन प्रशांत वर्मा ने किया है। वहीं, प्राइमशो एंटरटेनमेंट, फिल्म के प्रोड्यूसर है। फिल्म में तेजा सज्जा के साथ वारालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राय और अमृता अय्यर अहम किरदारों में शामिल हैं। हाल ही में फिल्म के सेकेंड पार्ट 'जय हनुमान' का एलान किया गया है।