Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

HanuMan Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर फिर गरजा 'हनुमैन', फिल्म का बिजनेस पहुंचा 300 करोड़ क्लब के नजदीक

HanuMan Worldwide Box Office Collection Day 20 बॉक्स ऑफिस पर हनुमैन साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की गुंटूर करम वेंकटेश की सैंधव और नागार्जुन की ना सामी रंगा से टकराई फिर भी अपनी पकड़ बनाए रखी। हनुमैन को हिंदी बेल्ट में भी राहत नहीं मिली। यहां ऋतिक रोशन की फाइटर ने बिजनेस बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन हनुमैन डटकर खड़ी रही।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Thu, 01 Feb 2024 05:12 PM (IST)
Hero Image
बॉक्स ऑफिस पर फिर गरजा 'हनुमैन', (X Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। HanuMan Worldwide Box Office Collection Day 20: तेलुगु फिल्म हनुमैन बॉक्स ऑफिस पर अपना गदा बराबर चला रही है। फिल्म को रिलीज हुए अब 20 दिन हो गए, लेकिन बिजनेस धीमा पड़ने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि मुकाबले में कई बड़ी फिल्में आ चुकी है।

हनुमैन का बजट भले कम हो, लेकिन बिजनेस करने में फिल्म बिल्कुल भी पीछे नहीं रही। बॉक्स ऑफिस पर हनुमैन साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की गुंटूर करम, वेंकटेश की सैंधव और नागार्जुन की ना सामी रंगा से टकराई, फिर भी अपनी पकड़ बनाए रखी।

यह भी पढ़ें- HanuMan Box Office Day 13: 'फाइटर' की दस्तक से 'हनुमैन' परेशान, बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी बिजनेस की रफ्तार

फिर गरजा हनुमैन

हनुमैन को हिंदी बेल्ट में भी राहत नहीं मिली। यहां ऋतिक रोशन की फाइटर ने बिजनेस बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन हनुमैन डटकर खड़ी रही। अब एक बार फिर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर हनुमैन गरज उठा है।

300 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

साउथ के ट्रेड एनालिस्ट विजयबालन मनोबालन ने अपडेट शेयर की है कि फिल्म जल्द 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली है। रिलीज के 20 दिनों में हनुमैन की कमाई की रफ्तार धीमी जरूर पड़ी है, लेकिन रुकी नहीं है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 20 दिनों में  278.36 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और अब 300 करोड़ की ओर बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें- HanuMan Box Office Day 3: हनु मैन बनी 2024 की पहली हिट, 3 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई, KGF और कांतारा छूटे पीछे

  • दिन 1- ₹ 21.35 करोड़
  • दिन 2- ₹ 29.72 करोड़
  • दिन 3- ₹ 24.16 करोड़
  • दिन 4- ₹ 25.63 करोड़
  • दिन 5- ₹ 19.57 करोड़
  • दिन 6- ₹ 15.40 करोड़
  • दिन 7- ₹ 14.75 करोड़
  • दिन 8- ₹ 14.20 करोड़
  • दिन 9- ₹ 20.37 करोड़
  • दिन 10- ₹ 23.91 करोड़
  • दिन 11- ₹ 9.36 करोड़
  • दिन 12- ₹ 7.20 करोड़
  • दिन 13- ₹ 5.65 करोड़
  • दिन 14- ₹ 4.95 करोड़
  • दिन 15- ₹ 11.34 करोड़
  • दिन 16- ₹ 9.27 करोड़
  • दिन 17- ₹ 12.89 करोड़
  • दिन 18- ₹ 3.06 करोड़
  • दिन 19- ₹ 2.87 करोड़
  • दिन 20- ₹ 2.71 करोड़

      कुल - ₹ 278.36 करोड़