Jailer Box Office Collection Day 1: रजनीकांत की मूवी ने आते ही जमाई धाक, पहले दिन में ही हुई धुआंधार कमाई
Jailer Box Office Day 1 Collection बॉक्स ऑफिस गदर 2 और ओह माय गॉड-2 से पहले रजनीकांत की फिल्म जेलर दस्तक दे चुकी है। रिलीज के साथ ही नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। जेलर आते ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंच गई है। जानिए रजनीकांत की मूवी की टोटल कमाई।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 11 Aug 2023 10:35 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Jailer Box Office Day 1 Collection: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने कल यानी कि 10 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दी थी। ये साउथ सुपरस्टार की 169वीं फिल्म है। रजनीकांत की 'जेलर' ओरिजनल तमिल भाषा में बनी है।
मूवी को 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड-2' के सिनेमाघरों में आने से एक दिन पहले रिलीज किया गया। इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा दी है।रजनीकांत और तमन्ना भाटिया स्टारर इस फिल्म की पहले दिन की कमाई इंडिया में 50 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। रजनीकांत और तमन्ना भाटिया स्टारर साउथ में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही सफलता के झंडे गाड़े।
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 'जेलर' ने की इतनी कमाई
रजनीकांत का स्टारडम इंडिया के साथ-साथ विदेशो में भी है। सिंगापुर से लेकर यूएसए तक में रजनीकांत की बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई गई और उस पर थिएटर के बाहर फैंस माला चढ़ाते हुए नजर आए। सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट की मानें तो 'जेलर' ने गुरुवार को रिलीज होते ही पहले दिन पर लगभग 49 करोड़ की इंडिया में नेट कमाई की है।
रजनीकांत और तमन्ना भाटिया स्टारर इस फिल्म को 78 परसेंट थिएटर भरे हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की तमिलनाडु में अब तक टोटल कमाई लगभग 25 करोड़ हुई है, जबकि कर्नाटक में इस फिल्म ने 11 करोड़ के आसपास बिजनेस किया है। आंध्रप्रदेश-तेलांगना के मार्केट में फिल्म ने लगभग 7 करोड़ का बिजनेस किया है।
View this post on Instagram
तमिलनाडु-कर्नाटक में कई कंपनियों में 'जेलर' की रिलीज पर छुट्टी घोषित
रजनीकांत की फिल्म का रिलीज होना साउथ में किसी फेस्टिवल से कम नहीं है। ऐसे में तमिलनाडु और कर्नाटक की कई कंपनियों ने 2 दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी इस मूवी में कई बड़े सितारों ने कैमियो किया।
तमन्ना भाटिया के अलावा जैकी श्रॉफ, मोहनलाल और शिव राजकुमार जैसे कई सितारे रजनीकांत की फिल्म का हिस्सा बने। रजनीकांत की 'जेलर' ने सिर्फ इंडिया में ही शानदार बिजनेस नहीं किया, बल्कि यूएसए में पहले दिन पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।पहले दिन की तरह ही अगर वीकेंड पर रजनीकांत की बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि वीकेंड तक ये फिल्म 80 करोड़ के करीब बिजनेस कर सकती है।