Japan Box Office Collection: 'जापान' से कार्थी ने बॉक्स ऑफिस पर मारी एंट्री, ओपनिंग डे पर छापे इतने नोट
Japan Day 1 Collection साउथ सिनेमा के मशहूर कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें कार्थी का नाम जरूर शामिल होगा। शुक्रवार को कार्थी की मोस्ट अवेटेड फिल्म जापान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच जापान के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कार्थी की मूवी ने ओपनिंग डे पर कितना कारोबार किया है।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Sat, 11 Nov 2023 09:37 AM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Japan Box Office Collection Day 1: साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर कार्थी अपने दमदार अभिनय के लिए काफी जाने जाते हैं। लंबे समय से फिल्म 'जापान' को लेकर कार्थी शिवकुमार का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच शुक्रवार को कार्थी की मोस्ट अवेटेड फिल्म जापान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
कार्थी की इस मूवी को लेकर फैंस में काफी बज देखने को मिल रहा है। ऐसे में जापान के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कि तमिल फिल्म जापान ने ओपनिंग डे पर कितना कारोबार किया है।
ओपनिंग डे पर 'जापान' ने कमाए इतने करोड़
फिल्म 'कैथी' के जरिए कार्थी ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। इतना ही नहीं साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम की मूवी 'पोन्नियन सेल्वन' में भी कार्थी शिवकुमार ने अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी है।काफी समय से डायरेक्टर जो राजू मुरुगन के निर्देशन में बनी फिल्म 'जापान' को लेकर कार्थी का नाम लाइमलाइट का हिस्सा बना हुआ है। इस बीच 'जापान' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार कार्थी शिवकुमार की 'जापान' ने ओपनिंग डे पर 2.40 करोड़ का कारोबार किया है।
दिवाली के फेस्टिव सीजन को मद्देनजर रखते हुए सिनेमाघरों में रिलीज हुई जापान के लिए कमाई की ये शुरुआत एवरेज मानी जा रही है। हालांकि आने वाले दिनों जापान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफा देखने को मिल सकता है।