Move to Jagran APP

Jawaani Jaaneman Box Office Collection Prediction: सैफ़ अली ख़ान के सामने अजय देवगन, कितनी कमाई का अनुमान

Jawaani Jaaneman Box Office Collection Prediction तानाजी में उदयभान बनकर अजय देवगन से दो-दो हाथ करने वाले सैफ़ अब जवानी जानेमन के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर उनसे टकराएंगे।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 31 Jan 2020 08:10 AM (IST)
Hero Image
Jawaani Jaaneman Box Office Collection Prediction: सैफ़ अली ख़ान के सामने अजय देवगन, कितनी कमाई का अनुमान
नई दिल्ली, जेएनएन। शुक्रवार (31 जनवरी) से बॉक्स ऑफ़िस पर घमासान मचने वाला है। तीन नई फ़िल्में जवानी जानेमन, हैप्पी हार्डी और हीर और गुल मकई सिनेमाघरों में पहुंच गयी हैं। वहीं, पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुईं पंगा और स्ट्रीट डांसर 3डी भी मैदान में हैं। इन सबकी मुश्किलें बढ़ाएगी अजय देवगन की तानाजी- द अनसंग वॉरियर, जो अभी भी बॉक्स ऑफ़िस अपना दम दिखा रही है।

तानाजी 31 जनवरी को चौथे हफ़्ते में दाख़िल हो जाएगी। दिलचस्प पहलू यह है कि तानाजी में उदयभान बनकर अजय देवगन से दो-दो हाथ करने वाले सैफ़ अब जवानी जानेमन के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर उनसे टकराएंगे। चलिए, एक-एक करके जानते हैं कि साल के पहले महीने के आख़िरी शुक्रवार को रिलीज़ हो रही नई फ़िल्मों से ट्रेड को क्या उम्मीदें हैं। 

सबसे पहले बात करते हैं सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म जवानी जानेमन की। यह रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म शहरी दर्शकों को आकर्षित कर सकती है। फ़िल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिला है। फ़िल्म में सैफ़ एक रंगीन मिज़ाज पिता के रोल में नज़र आएंगे, जिसकी एक बेटी भी है। हालांकि उसे इसका पता नहीं है। वो अपनी ज़िंदगी में मस्त है। उसकी लाइफ़ में उथल-पुथल तब मचती है, जब यह बेटी उसे ढूंढते हुई उसके पास पहुंच जाती है।

डेब्यूटेंट अलाया फर्नीचरवाला बेटी के रोल में हैं, जबकि तब्बू सैफ़ की पत्नी के रोल में हैं। ट्रेड मैगज़ीन सुपर सिनेमा के मुताबिक, उम्मीद है कि फ़िल्म 2.5-3 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। तानाजी के ख़ूखार ऐतिहासिक किरदार के बाद सैफ़ को इस हल्के-फुल्के रोल में देखना मज़ेदार अनुभव होगा।

दूसरी फ़िल्म हिमेश रेशमिया की हैप्पी हार्डी एंड हीर है। हिमेश काफ़ी वक़्त बाद फ़िल्म लेकर आये हैं। इस रोमांटिक ड्रामा में सोनिया मान फीमेल लीड में हैं। फ़िल्म पिछले रानू मंडल की वजह से सुर्खियों में रही थी, जिन्होंने इसके गानों को आवाज़ दी है। रानू मंडल वही सिंगर हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस वीडियो ने रानू को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया था। ट्रेड मैगज़ीन के मुताबिक फ़िल्म 50 लाख से 1 करोड़ के बीच कमाई पहले दिन कर सकती है।

तीसरी फ़िल्म गुल मकई है, जो नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की बायोपिक है। इस फ़िल्म को अमजद ख़ान ने निर्देशित किया है। फ़िल्म में टीवी एक्ट्रेस रीम शेख मलाला के किरदार में हैं। फ़िल्म में दिव्या दत्ता, ओम पुरी, अतुल कुलकर्णी और पंकज त्रिपाठी अहम किरदारों में नज़र आएंगे। गुल मकई के बारे में ट्रेड एक्टसपर्ट्स के अनुमान है कि फ़िल्म 25-50 लाख रुपये की ओपनिंग ले सकती है। बाक़ी दोनों फ़िल्मों के मुकाबले यह छोटी रिलीज़ है।